Rohtas News: रोहतास में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक की गोली मार कर हत्या, किशोर जख्मी
पठानटोली के पास रविवार की रात लगभग सवा नौ बजे गोली मार एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं एक किशोर जख्मी है। मृतक की पहचान मोचीटोला निवासी 22 वर्षीय अफरोज आलम उर्फ चिकू के रूप में की गई है। जख्मी किशोर मोहम्मद सानू का इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच शुरू कर दी है।

रोहतास, जागरण संवाददाता। पठानटोली के पास रविवार की रात लगभग सवा नौ बजे गोली मार एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं एक किशोर जख्मी है। मृतक की पहचान मोचीटोला निवासी 22 वर्षीय अफरोज आलम उर्फ चिकू के रूप में की गई है। जख्मी किशोर मोहम्मद सानू का इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच शुरू कर दी है।
सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि मृतक अफरोज मोचीटोला निवासी नसीम राइन के पुत्र हैं। वहीं फायरिंग की जद में आए मोहम्मद शानू को घुटने में गोली लगी है। जिनका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बताया कि घात लगाए अपराधियों ने अफरोज को छाती में गोली मारी है जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार अफरोज और मोहम्मद शानू मेवाती टोला आलमगंज मोहल्ला में किसी काम से गए हुए थे।
इसी दौरान वहां कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद होने के कुछ देर बाद हथियार से लैश युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली अफरोज को सीने में तथा शानू को घुटने में लग गई । गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घर से बाहर निकले तबतक घटना को अंजाम देने वाले युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को सदर अस्पताल लाई । जहां चिकित्सकों ने अफरोज को मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ के अनुसार मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। पुलिस घटना के कारण की पूरी जानकारी ले रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।