Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: रोहतास में भीषण डकैती, फ्लिप कार्ट कार्यालय से 4 लाख रुपये लूटा, सभी बदमाश फरार

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:22 PM (IST)

    Rohtas News बिहार के रोहतास जिले में नगर थाना क्षेत्र के जक्खी बिगहा में स्थित फ्लिपकार्ट कलेक्शन सेंटर से लगभग आधे दर्जन अपराधियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर लगभग चार लाख से अधिक रुपये लूट लिए। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की जांच कर अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    रोहतास के फ्लिपकार्ट कंपनी में डकैती (जागरण)

    संवाद सहयोगी,डेहरी आन सोन (सासाराम)। Rohtas News: नगर थाना के जक्खी बिगहा स्थित फ्लिप कार्ड कलेक्शन सेंटर से बुधवार देर रात लगभग आधे दर्जन अपराधियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखा लगभग चार लाख से अधिक रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के जक्खी बिगहा में हथियार के बल पर दो बाइक पर सवार 6 आधे दर्जन अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कलेक्शन सेंटर में घुसकर 4 लाख से अधिक ही नगदी लूटकर फरार हो गए। वे रात्रि 9.50 में पहुंचे ।पूरी वारदात मात्र दो मिनट 11 सेकंड में अंजाम दे फरार हो गए ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी। एसपी ने लूट के वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के कलेक्शन सेंटर में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है, 6 अपराधी सेंटर के अंदर प्रवेश किया तथा कुछ लोग बाहर भी रेकी कर रहे थे। बता दें कि कलेक्शन सेंटर के कर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

    दीपावली के मौके पर फ्लिपकार्ट के कलेक्शन सेंटर में पैसे की लेनदेन काफी बढ़ जाती है। ऐसे में जिस तरह से अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया है और शहरी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस पूरी सक्रियता से छानबीन कर रही हैं। कलेक्शन सेंटर के प्रबंधक आकाश कुमार के अनुसार आधे दर्जन अपराधी सेंटर पर आए ।आग्नेयास्त्र दिखा लूटपाट के वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए।पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर अपराधियों को चिन्हित कर रही है।

    खबर अपडेट की जा रही है....

    ये भी पढ़ें

    Siwan News: सिवान की बेटी ने कर दिया कमाल, बड़े पद पर हुईं तैनात; पूरे शहर में हो रही तारीफ

    Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय