Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय

    Smart Meter बिहार के कई गांवों में लोग अभी भी स्मार्ट मीटर लगाने से डर रहे हैं कि कहीं बिल अधिक न आ जाए। ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव से सीधे लौटा दे रहे हैं और स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करवाने से इनकार कर दे रहे हैं। वहीं अब बिजली कंपनी ने भी लोगों को समझाने के लिए अलग तरह का उपाय निकाल लिया है।

    By Brij Narayan Chaubey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 18 Oct 2024 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय (जागरण)

     संवाद सूत्र, खुसरूपुर (पटना)। Bihar News: गुरुवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ रवि कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित कर लोगों में स्मार्ट मीटर से संबंधित कई तरह के संशय और भ्रांतियां दूर करने की कोशिश की गई। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारियों एवं बिजली अधिकारियों ने आम लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने लोगों की शंका ऐसे कर दी दूर

    कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार ने कहा कि अगर आपके स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म हो जाता है और आप किसी वजह से रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं तो घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में मीटर में लगे पुश बटन को 20 सेकेंड तक दबाएं रखने से अगले 72 घंटे यानी तीन दिनों तक निर्बाध बिजली मिलती रहेगी। इस दौरान आप कभी भी अपना स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज कर सकते हैं।

    यह सुविधा माह में एक बार ही उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के नए निर्देश के अनुसार अब उपभोक्ता को बिजली बिल का भुगतान करने और बैलेंस खत्म होने की सूचना एक सप्ताह पहले दे दी जाएगी। अभी तक यह सूचना केवल 24 घंटे पहले दी जाती थी।

    स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन निःशुल्क है। मीटर में विद्युत विच्छेदन की अवधि केवल कार्य दिवस में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न के बीच ही की जाती है। छुट्टी के दिन विच्छेदन नहीं किया जाता है तथा रिचार्ज पर तीन फीसदी का वित्तिय लाभ दिया जाता है।

    स्मार्ट मीटर रियल टाइम डेटा प्रदान करता है

    स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को दैनिक ऊर्जा खपत व राशि के कटौती का वास्तविक टाइम डेटा प्रदान करता है, जिससे ऊर्जा की बचत की जा सकती है। स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन से पूर्व विद्युत बकाया राशि को किस्तों में भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

    उपभोक्ता द्वारा दो हजार या इससे अधिक अग्रिम जमा राशि अपने खाते में बरकरार रखने पर ब्याज की सुविधा देय है। स्वीकृत भार से अधिक भार होने पर उपभोक्ता से छह माह तक कोई दंडात्मक राशि नहीं ली जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने प्रखंड के उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर नगर में बिजली कार्यालय के साथ ही फ्यूज काल सेंटर शुरू करने की घोषणा किया।

    कार्यशाला में अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल, सहायक विद्युत अभियंता आजाद कुमार सिंह, कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार चौधरी, प्रखंड के अन्य पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं आम उपभोक्ता मौजूद रहे।

    स्मार्ट मीटर तेजी से घूमता है... शिकायत पर बिजली विभाग ने लगाई गजब की तरकीब, गांव वाले तुरंत हो गए तैयार

    Smart Meter: पटना के डीएम ने स्मार्ट मीटर पर क्या कहा? सुनते ही आप आज ही करवा लेंगे इंस्टॉल; पढ़िए एक-एक बात यहां