रोहतास में 2.5 करोड़ रुपये कीमत के iPhone, घड़ी और ईयरबड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
रोहतास में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शिवसागर में 2.5 करोड़ रुपये कीमत की मोबाइल के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार के इनपुट पर अंतरराज्यीय गैंग के तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। ये विजयवाड़ा से बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए सामान को नेपाल ले जाने की तैयारी में थे। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, रोहतास। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा मलवार के समीप पुलिस ने शुक्रवार को ढ़ाई करोड़ रुपये मूल्य की चोरी के एप्पल आइफोन जब्त कर पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में चार उत्तर प्रदेश के और एक अररिया जिला का शामिल है। इन अपराधियों के पास से स्मार्ट घड़ी और ईयरबड्स के साथ एक अर्टिगा कार भी जब्त की गई है।
एसपी रौशन कुमार इन अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं। अपराधियों ने इसे नेपाल में ले जाकर बेचने की बात बताई है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
ये अपराधी तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ , झारखंड होते हुए रोहतास से पार करते हुए अर्टिगा कार से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच शुरू की गई, जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि ये अपराधी चोरी का 271 एप्पल आईफोन, एप्पल की 12 स्मार्ट घड़ी और 35 एप्पल ईयरबड्स लेकर कार से जा रहे थे।
चार उत्तरप्रदेश और एक जौनपुर का है अपराधी
सासाराम के एसडीपीओ एक दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हैं, जबकि एक अररिया जिला का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि अर्टिगा गाड़ी संख्या यूपी 62 सीके 1404 की डिक्की में आईफोन, घड़ी और ईयरबड्स रखकर ले जा रहे थे। उनसे इन आईफोन और अन्य सामानों से संबंधित कागजात की मांग की गई, लेकिन वे नहीं दिखा पाए।
कार में सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर जब इसने कड़ाई से पूछताछ की गई तो वे इसे चुराने की जानकारी दी। पुलिस इस बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है।
एसपी ने बताया कि जब्त आईफोन, घड़ी और ईयरबड्स की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधी इन सामग्रियों को उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल बेचने के लिए ले जा रहे थे।
छापेमारी टीम में एसपी, एसडीपीओ के अलावा शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी थे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।