Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन, बिहार में यहां बनेगा खास तरह का पुल; 470 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 30 तारीख को रोहतास जिले का दौरा करेंगे। वे बिक्रमगंज में अरबों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जिसमें पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड हाईवे और चौसा एनटीपीसी शामिल हैं। जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। रेलवे सासाराम और डेहरी में विकास कार्यों पर भी खर्च करेगा।

    Hero Image
    ट्रेन के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन, बिहार में यहां बनेगा खास तरह का पुल; 470 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह की 30 तारीख को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे बिक्रमगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को देंगे, जिसमें पटना-सासाराम वाया आरा ग्रीनफिल्ड-वे का शिलान्यास व चौसा एनटीपीसी का उद्घाटन प्रमुख रूप से शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन भी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है। गत दिनों राज्य के भू-अर्जन निदेशक ने रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और भूमि अधिग्रहण की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं, रेलवे ने भी चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न परियोजनाओं पर किए जाने वाले खर्च का डाटा जारी कर दिया है।

    यहां बनेगा रेल ओवर रेल ब्रिज

    सासाराम नॉर्थ केबिन से करवंदिया तक स्वीकृत रेल के ऊपर रेल पुल (आरओआर) पर 4.70 अरब रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, डेहरी में प्रस्तावित रेल वैगन कारखाना के निर्माण पर 423 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रविधान किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर सकते हैं।

    प्रस्तावित डेहरी-बंजारी नई रेल लाइन को रोहतासगढ़ किला होते हुए पिपरडीह तक विस्तारित करने को लेकर सर्वे कार्य के लिए 1.23 करोड़ रुपो, कुम्हऊ में 22 करोड़ से लूप लाइन निर्माण की भी स्वीकृति मिली है।

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खर्च होगी इतनी राशि

    इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चालू वर्ष में सासाराम में आठ करोड़ व डेहरी में लगभग सात करोड़ रुपये खर्च कर यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। बिक्रमगंज स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, डेहरी व सासाराम स्टेशन पर एक-एक जोड़ी लिफ्ट समेत अन्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

    13 राजस्व ग्रामों से गुजरेगा रेल ओवर रेल ब्रिज

    बताते चलें कि लगभग नौ किलोमीटर लंबा बनने वाले सासाराम नॉर्थ केबिन से करवंदिया तक आरओआर सासाराम अंचल के 13 राजस्व ग्राम से होकर गुजरेगा। रेलवे ने जिला प्रशासन के सहयोग से संबंधित मौजा में भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा कर लिया है।

    सासाराम-आरा लाइन से जोड़ने वाली ग्रैंड कार्ड में करवंदियां सासाराम के बीच प्रस्तावित परियोजना रेल के ऊपर रेल पुल निर्माण के लिए 13 मौजा में से 11 का पंचाट घोषित कर रैयतों को मुआवजा भुगतान करने के लिए सात मौजा में नोटिस का तामिला करा दिया गया है। शेष चार मौजा का नोटिस तामिला की कार्रवाई की जा रही है, जबकि अदमापुर व घटमापुर मौजा का 20 ई की कार्रवाई अधियाची विभाग के स्तर से लंबित है।

    ये भी पढ़ें- Dumka Patna Express: दुमका-पटना एक्सप्रेस पर आया बड़ा अपडेट, अटकेंगे धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर के पहिए

    ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल का बदल सकता है रूट, DRM ने दिए संकेत