रोहतास में साल का सबसे ठंडा दिन, पारा 5 डिग्री से नीचे; बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टी
रोहतास जिले में शनिवार को इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा, न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया। कड़ाके की ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों स ...और पढ़ें

रोहतास में साल का सबसे ठंडा दिन
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। रोहतास जिले के लिए शनिवार का दिन इस वर्ष के जाड़े का सबसे ठंड का दिन रहा। रात में पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान रहा। ठंड बढ़ने से पूरे दिन कनकनी जैसा रहा। सड़क के किनारे लोगों ने टायर व खरपतवार जला रात बिताई।
हालांकि मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा सभी सरकारी व निजी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में चार जनवरी तक आठवीं तक की कक्षा संचालित करने पर रोक लगाई है। नौंवी से 12वीं तक की कक्षा दस से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टी
अगर रविवार को भी मौसम कोई खास बदलाव नहीं रहा, तो प्रशासन विद्यालय संचालन को लेकर लिए गए निर्णय को और आगे बढ़ा सकता है। हालांकि डीएम के आदेश के बाद भी जिले में अभी कई निजी विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में सुबह आठ बजे से ही पढ़ाई शुरू हो जा रही है, जिससे बच्चों को कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने के लिए घर से छह बजे ही निकलना पड़ जा रहा है।
शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री व अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की भीड़ अधिक देखी जा रही है। रविवार को भी न्यूनतम तापमान में कमी रहने की संभावना जताई गई है।
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन
मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्य विभाग ने बदलते मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह के मौसम सर्दी-खांसी व बुखार के साथ ठंड लगने की प्रबल संभावना रहती है। चिकित्सा प्रभारियों को भी कोल्ड डायरिया की संभावना को देखते हुए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।