Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Singh Wife: पवन सिंह की पत्नी ज्योति लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, सीट को लेकर दिया बड़ा बयान

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:37 PM (IST)

    पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वे काराकाट संसदीय क्षेत्र के किस विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगी यह क्षेत्र की जनता को तय करना है। ज्योति सिंह पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह के चुनाव प्रचार में लगीं थीं।

    Hero Image
    पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) लड़ेंगी। ज्योति सिंह शुक्रवार को एक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने आईं थी। उनका स्वागत विद्यालय की निदेशक बुलबुल सुल्तानिया ने किया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों के काराकाट संसदीय क्षेत्र (Karakat Lok Sabha Seat) के लगातार दौरे के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि वे काराकाट संसदीय क्षेत्र के किस विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगी यह क्षेत्र की जनता को तय करना है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है।

    किस सीट से चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह?

    उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आदेश देगी, वहीं से 2025 का चुनाव लडूंगी।

    लोकसभा चुनाव में पति के लिए किया प्रचार, दूसरे नंबर पर रहे पवन 

    बता दें कि ज्योति सिंह पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह के चुनाव प्रचार में लगीं थीं। लोकसभा चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे।

    '...लेकिन हौसला नहीं टूटा'

    लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कहा था कि वे लोग चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हौसला नहीं टूटा है।

    पवन सिंह के चुनाव में पराजित होने के बाद से ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में लगी हैं।

    मौके पर मुन्ना सिंह, अमित सरावगी, राजन राज, मोनू सिंह, अमित सुल्तानिया, अंबुज सिंह, सुशांत सिंह, आयूष सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप, महिला Youtuber ने दी पुलिस को शिकायत

    ये भी पढ़ें- Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को 4 मामलों में मिली बेल, चार अलग-अलग जज के सामने होना पड़ा पेश