Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप, महिला Youtuber ने दी पुलिस को शिकायत

    Updated: Fri, 27 Sep 2024 05:24 PM (IST)

    Pawan Singh बिहार में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल एक्टर के खिलाफ पटना में हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। एक महिला यूट्यूबर ने पवन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मामले में पटना पुलिस ने सभी पहलुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप।

    जागरण संवाददाता, पटना। Pawan Singh : कदमकुआं थाने में महिला यूट्यूबर ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह और उनके नजदीकी प्रियांशु के विरुद्ध रास्ता रोक कर धमकी दिलाने की प्राथमिकी कराई है। साथ ही अंगरक्षक की मांग की है।

    थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सत्यता की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह सैदपुर नहर रोड के शिवम अपार्टमेंट में रहती हैं। एक यूट्यूब चैनल की एंकर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 सितंबर के रात घटी घटना

    23 सितंबर की रात साढ़े नौ बजे बहादुरपुर ओवरब्रिज से चालक उमेश राय के साथ घर लौट रही थीं कि दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें रोका और कट्टा दिखाते हुए धमकी दी कि ज्योति और पवन सिंह के बारे में इंटरव्यू देना बंद करो।

    ऐसा नहीं करने पर सिर में गोली मार देंगे। चारों लोगों ने हेलमेट पहन रखा था। बबीता ने पुलिस को बताया कि पवन सिंह के कहने पर उनके टीम के खास सदस्य प्रियांशु ने वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि उसने घटना के दिन ही यूट्यूब पर भी धमकी दी थी।

    लखनऊ पुलिस से किया जाएगा संपर्क

    पुलिस की जांच में मालूम हुआ कि पवन सिंह के समर्थक बलबंत सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में बबीता मिश्रा और अमित झा के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इसमें दोनों पर पवन सिंह को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनकी छवि बिगाड़ी जा रही है।

    साथ ही पवन सिंह की पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है। कदमकुआं थाने की पुलिस लखनऊ पुलिस से भी मामले की जानकारी लेगी।

    यह भी पढ़ें

    Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को 4 मामलों में मिली बेल, चार अलग-अलग जज के सामने होना पड़ा पेश

    Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बड़ा खुलासा, आसनसोल से चुनाव न लड़ने पर खोल दी BJP की पोल