भारी बारिश से नौहट्टा-यदुनाथपुर सड़क टूटी, आधा दर्जन गांवों का संपर्क भंग
गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। मंगलवार की सुबह हुई भारी बारिश के बीच जंगरेहवा नदी में आई बाढ़ के चलते अनुमंडल क्षेत्र के नौहट्टा-यदुनाथपुर सड़क 15 फीट की चौड़ाई में बह गई।इससे आधा दर्जन गांव का प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सड़क टूटने से इन गांवों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। बताते चलें कि पथ निर्माण विभाग द्वारा तिउरा बेराई धाम
रोहतास। गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। मंगलवार की सुबह हुई भारी बारिश के बीच जंगरेहवा नदी में आई बाढ़ के चलते अनुमंडल क्षेत्र के नौहट्टा-यदुनाथपुर सड़क 15 फीट की चौड़ाई में बह गई।इससे आधा दर्जन गांव का प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सड़क टूटने से इन गांवों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
पथ निर्माण विभाग द्वारा तिउरा बेराई धाम से यदुनाथपुर तक सड़क निर्माण कार्य एक वर्ष से चल रहा है। गत वर्ष भी नदी के तेज बहाव के चलते यह सड़क टूट गई थी और 15 दिनों तक आवागमन लगातार प्रभावित हो गया था। इसके बावजूद इस वर्ष बरसात आने के एक माह पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया। नौहट्टा प्रखंड वासियों के लिए अति महत्वपूर्ण इस सड़क की स्थिति से विभागीय अधिकारी पूरी तरह अवगत हैं। यदुनाथपुर, बेल्दुरिया, जारादाग, सूअरमनवा, मटियांव, नावाडीह कला, सखवा समेत आधा दर्जन गांवों में जाने का एक मात्र सुगम रास्ता यही है। लेकिन सड़क टूट जाने के चलते इन गांवों के लोगों को बीमारी की हालत या कार्यालय कार्य के लिए डेहरी, सासाराम, नौहट्टा आना-जाना बंद हो गया है। यहां तक कि नदी में 10 फीट से ऊपर तेज बहाव के चलते पैदल भी आना मुश्किल हो गया है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. जियाउद्दीन ने बताया कि सड़क टूटने की जानकारी मिल गई है। पुन: डायवर्शन बनाने के लिए अभियंताओं का दल गया है, ताकि उत्तर प्रदेश के सीमांत क्षेत्र के गांवों से आवागमन सुचारू किया जा सके। कम से कम पैदल चलने के लिए सड़क से ऊपर जंगल की ओर डायवर्सन बनाने के लिए भी विकल्प तलाशा जा रहा है। मामले से जिला पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।
टिटही नदी में बाढ़ से जोखिम में मुसाफिरों की जान
फोटो संख्या: 8
संवाद सूत्र, नौहट्टा : रोहतास। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को हुई भारी बारिश से टिटही नदी का जलस्तर मंगलवार को अचानक बढ़ गया है। इसके चलते नौहट्टा से यदुनाथपुर मेन रोड पर यातायात प्रभावित हो गया है। इस नदी पर वर्षो पहले बरसात में यातायात चालू रहने के लिए ह्यूम पाइप देकर पीसीसी छलका का निर्माण किया गया था। टिटही पहाड़ी नदी है और बारिश होने के बाद इसमें पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है। ऐसे में सड़क के ऊपर से पानी का बहाव होने के चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के बहने का डर बना रहता है। तेज बहाव में बहने के डर से लोग एक-दूसरे से हाथ में हाथ मिलाकर नदी पार करते हैं। मंगलवार की सुबह हुई भारी बारिश के बाद यहां छलका पर करीब तीन से चार फीट ऊपर पानी का तेज बहाव होने लगा, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसके चलते पहाड़ी क्षेत्र के पश्चिमी भाग के गांव तियरा खुर्द, नावाडीह, मटियांव, यदुनाथपुर आदि का सम्पर्क प्रभावित हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।