Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: इन स्टेशनों पर रुकेगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत, 20 घंटे में तय करेगी 941 KM की दूरी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    रेलवे ने कैमूर और रोहतास जिले के लोगों को खुशखबरी दी है। मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस अब सासाराम डेहरी और भभुआ में रुकेगी। प्रधानमंत्री 18 जुलाई को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन मालदा से चलकर फरक्का गया होते हुए सासाराम पहुंचेगी और गोमतीनगर से वापस आएगी। यात्री संघ ने इस सुविधा पर खुशी जताई है।

    Hero Image
    सासाराम जंक्शन पर रुकेगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत

    जागरण संवाददाता, सासाराम। कैमूर व रोहतास जिले के लोगों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) तक चलने वाली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सासाराम जंक्शन अलावा डेहरी आनसोन व भभुआ रोड स्टेशन पर भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई ट्रेन की शुरुआत 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। नई ट्रेन का स्वागत भव्य हो इसे लेकर रेलवे तैयारी में जुट गया है। ठहराव वाले स्टेशनों पर सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे अधिकारी को विशेष रूप से अधिकृत किया है।

    अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जिले के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर दिए जाने पर रेल यात्री संघ से जुड़े लोगों ने प्रन्नता व्यक्त की है।  रोहतास व कैमूर जिले से लोग भी ट्रेन में आरामदायक सफर करेंगे।

    ट्रेन की टाइमिंग और रूट

    • ट्रेन संख्या 13433 मालदा टाउन से गुरुवार की शाम 7.25 में चलकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह में लगभग साढ़े सात बजे सासाराम पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 13434 गोमतीनगर से शुक्रवार की शाम 18.40 में चलकर अगले दिन शनिवार की सुबह लगभग चार बजे सासाराम पहुंचेगी।

    ट्रेन मालदा टाउन व गोमतीनगर के बीच न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ, पीडीडीयू, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर, साहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशन पर रुकेगी।

    लगभग 20 घंटे में 941 की दूरी तय कर गंतव्य को पहुंचेगी। जल्द ही इन स्टेशनों पर ठहराव समय जारी होने की उम्मीद है। दो इंजन के साथ चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 24 कोच हैं। सा

    साराम रेलफैन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का आभार जताया है, वहीं पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने रेलवे अधिकारी का आभार जताया है।

    यह भी पढ़ें- बगहा को मिली एक और Amrit Bharat की सौगात, दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा ट्रेन का शेड्यूल और रूट चार्ट जारी

    comedy show banner
    comedy show banner