Amrit Bharat: इन स्टेशनों पर रुकेगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत, 20 घंटे में तय करेगी 941 KM की दूरी
रेलवे ने कैमूर और रोहतास जिले के लोगों को खुशखबरी दी है। मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस अब सासाराम डेहरी और भभुआ में रुकेगी। प्रधानमंत्री 18 जुलाई को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन मालदा से चलकर फरक्का गया होते हुए सासाराम पहुंचेगी और गोमतीनगर से वापस आएगी। यात्री संघ ने इस सुविधा पर खुशी जताई है।

जागरण संवाददाता, सासाराम। कैमूर व रोहतास जिले के लोगों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) तक चलने वाली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सासाराम जंक्शन अलावा डेहरी आनसोन व भभुआ रोड स्टेशन पर भी दिया गया है।
नई ट्रेन की शुरुआत 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। नई ट्रेन का स्वागत भव्य हो इसे लेकर रेलवे तैयारी में जुट गया है। ठहराव वाले स्टेशनों पर सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे अधिकारी को विशेष रूप से अधिकृत किया है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जिले के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर दिए जाने पर रेल यात्री संघ से जुड़े लोगों ने प्रन्नता व्यक्त की है।
ट्रेन की टाइमिंग और रूट
-
ट्रेन संख्या 13433 मालदा टाउन से गुरुवार की शाम 7.25 में चलकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह में लगभग साढ़े सात बजे सासाराम पहुंचेगी। -
गाड़ी संख्या 13434 गोमतीनगर से शुक्रवार की शाम 18.40 में चलकर अगले दिन शनिवार की सुबह लगभग चार बजे सासाराम पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- बगहा को मिली एक और Amrit Bharat की सौगात, दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा ट्रेन का शेड्यूल और रूट चार्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।