Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा को मिली एक और Amrit Bharat की सौगात, दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा ट्रेन का शेड्यूल और रूट चार्ट जारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    बगहा के लोगों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री 18 जुलाई को अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे जो दरभंगा से गोमतीनगर के बीच चलेगी। यह ट्रेन हर शनिवार दरभंगा से और हर रविवार गोमतीनगर से रवाना होगी। रक्सौल सिकटा नरकटियागंज और बगहा में इसका ठहराव होगा। इस नई सुविधा से यात्रियों में खुशी की लहर है खासकर गोरखपुर की ओर यात्रा करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    बगहा वासियों को मिली एक और अमृत भारत की सौगात

    संवाद सूत्र, बगहा। नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर बगहावासियों के लिए प्रधानमंत्री 18 जुलाई की यात्रा में एक और उपहार भेंट करेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से गोमतीनगर के लिए व प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से दरभंगा के लिए चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 15561 अप व 15562 डाउन के परिचालन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। रेल अधिकारियों ने जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि उक्त गाड़ी की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 18 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर की जाएगी।

    प्रसारित पत्र के अनुसार, इसका ठहराव रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर व बगहा में है। गाड़ी परिचालन की घोषणा सुनते ही बगहा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रेल यात्री एक दूसरे को बधाई देते देखे गए।

    सबसे अधिक खुशी गोरखपुर की तरफ से प्रतिदिन आवागमन करने वालों के बीच है। जिनको सप्तक्रांति अप सुपरफास्ट के बाद एक और एक्सप्रेस गाड़ी मिल गई। साथ ही नरकटियागंज व बेतिया वालों को भी एक गाड़ी शाम में मिल गई है। हालांकि, यह गाड़ी प्रतिदिन नहीं चलेगी।

    इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोगों में खुशी व उत्साह है। स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, बगहा में इसका समय गोरखपुर की तरफ जाने के लिए शाम में सवा आठ बजे व नरकटियागंज के लिए शाम में पौने छह बजे है।

    दैनिक यात्री राजकुमार जायसवाल, बिट्टू कुमार, शैलेन्द्र चौबे, यशवंत प्रजापति, चंदन सिंह, अरविन्द गुप्ता, आलोक कुमार, रौशनी कुमारी, प्रियंका चौधरी, रूचि व शिखा आदि ने बताया कि बहुत दिनों से यह मार्ग उपेक्षित था। अब सरकार की नजर इस रेलमार्ग की तरफ गई है।