जश्न ए आजादी महोत्सव की तैयारी पूरी, डीएम-एसपी ने परेड पूर्वाभ्यास का लिया जायजा
जश्न ए आजादी महोत्सव की तैयारी पूरी डीएम-एसपी ने परेड पूर्वाभ्यास का लिया जायजा

जश्न ए आजादी महोत्सव की तैयारी पूरी, डीएम-एसपी ने परेड पूर्वाभ्यास का लिया जायजा
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास) : 15 अगस्त को जिले में मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी आशीष भारती ने शनिवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज में परेड पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे। सोमवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देंगे। उससे पहले रेलवे स्टेशन से मुख्य समारोह स्थल तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। न्यू स्टेडियम के अलावा सिविल कोर्ट, समाहरणालय, जिला परिषद, नगर निगम कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय समेत तमाम दफ्तर व शिक्षण संस्थानों में तिरंगा को फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को भी सजाने व संवारने का काम पूरा कर लिया गया है। तिरंगे से पूरा बाजार पट गया है। दुकान से लेकर सड़क के किनारे तक लोग खड़ा होकर तिरंगा बेच रहे हैं। डीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को यादगार तरीके से मनाया जाएगा। इसे लेकर अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।