Bihar Police: तेजतर्रार आईपीएस ने संभाला बिक्रमगंज SDPO का पदभार, अपराधों पर लगेगी लगाम
2022 बैच के आईपीएस अधिकारी संकेत कुमार ने बिक्रमगंज के नए एसडीपीओ के रूप में पदभार संभाला। निवर्तमान एसडीओ कुमार संजय ने उन्हें कार्यभार सौंपा। संकेत कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है और वे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। भारतीय पुलिस सेवा के 2022 बैच के अधिकारी संकेत कुमार ने सोमवार को बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया।
निवर्तमान एसडीएम कुमार संजय ने उन्हें पदभार सौंपा। संकेत कुमार इससे पूर्व सारण के सहायक आरक्षी अधीक्षक थे। वहीं, कुमार संजय का स्थानांतरण पटना मुख्यालय कार्यालय में विधि व्यवस्था डीएसपी में हुई है।
संकेत यहां एसडीपीओ बनाए जाने वाले दूसरे आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व 2006 अक्टूबर में विनय कुमार आईपीएस अधिकारी की तैनाती यहां बतौर एसडीपीओ पहली बार हुई थी।
अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थापित एसडीपीओ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना है।
अपराधियों पर पुलिस की सख्ती और बढ़ेगी साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि अपराध हो ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांडों के निस्तारण में अच्छा काम हुआ है और वे और अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि विधि-व्यस्था बनाए रखने में सभी नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा है। इससे पूर्व संकेत कुमार के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।
निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक शेर सिंह, ललन कुमार उपस्थित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।