Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: पुलिस मुख्यालय ने 62 इंस्पेक्टरों का किया तबादला, 1 अगस्त तक ज्वाइनिंग का आदेश

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:49 PM (IST)

    बिहार पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर रैंक के 62 अधिकारियों का अंतर जिला तबादला किया है। इन अधिकारियों को 1 अगस्त तक नए पद पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है। पटना के भी कई इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है।

    Hero Image
    पुलिस मुख्यालय ने 62 इंस्पेक्टरों का किया तबादला

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर एवं समकक्ष कोटि के 62 पदाधिकारियों का अंतर जिला एवं अंतर इकाई तबादला किया है। स्थानांतरित पुलिस निरीक्षकों को नव पदस्थापित जिले एवं इकाई में योगदान के लिए एक अगस्त तक विरमित करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। इसमें पटना के भी एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

    सेवानिवृत्ति की निकटता, चिकित्सीय एवं पति-पत्नी के सरकारी सेवा में रहने के आधार पर स्थानांतरित किए गए पुलिस निरीक्षकों पर यह आदेश प्रभावी नहीं रहेगा।

    बड़े शराब माफिया पर लगेगा सीसीए, चेकपोस्ट पर बढ़ेगी निगरानी

    दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाया जाएगा। राज्य के उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने मद्य निषेध पदाधिकारियों को ऐसे शराब कारोबारियों को चिह्नित कर इससे जुड़ा प्रस्ताव डीएम को अविलंब भेजने का निर्देश दिया है।

    बुधवार को उत्पाद आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्त मद्यनिषेध, सहायक आयुक्त, सभी अधीक्षक एवं चेकपोस्ट प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब की जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है। शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर विशेष निगरानी रखने का टास्क अफसरों को दिया गया।

    सीमावर्ती जिलों में अवैध शराब की कम जब्ती एवं गिरफ्तारी पर असंतोष व्यक्त करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ वाहनों की सघन जांच एवं जब्ती में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया। गोपालगंज, समस्तीपुर, हाजीपुर, सारण, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई जिले में अवैध शराब तस्करी को लेकर विशेष सक्रियता बरतने को कहा गया।

    समीक्षा बैठक में अररिया के सोनामनी गोदाम, बक्सर के जबही चेकपोस्ट, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट एवं नवलचौक साहबेगंज और सिवान के गुठनी के चेकपोस्ट प्रभारी के उपिस्थत नहीं रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। ड्रोन छापेमरी में कैमूर एवं नालंदा जिले में इस सप्ताह शून्य गिरफ्तारी होने पर भी अप्रसन्नता जताई गई और कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा गया।

    पटना, नालंदा, गया, नवादा, वैशाली, पूर्वी चंपारण, जमुई, सारण, किशनगंज, बेगूसराय, बक्सर, गोपालगंज, आदि जिलों में 15 दिनों से अधिक समय तक अवैध शराब विनष्टीकरण के लिए पड़े रहने पर नाराजगी जताई गई। इसे समाहर्ता के संज्ञान में लाते हुए वीडियोग्राफी के साथ नष्ट करने का निदे्रश दिया गया। शराब की तस्करी रोकने को लाइन होटल, रेस्तरां, क्लब, ढाबा आदि की विशेष निगरानी और रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया।