Gaya News: गया से दिल्ली के लिए मिली 2 और स्पेशल ट्रेन, सासाराम और प्रयागराज को भी करेगी कवर
Gaya News रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया से आनंद विहार के लिए दो वन वे स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। गाड़ी संख्या 03399 और 03395 गया से 27 और 28 मार्च को खुलकर सासाराम डीडीयू प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार पहुंचेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन का टाइम टेबल और रूट भी जारी कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Gaya News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गया से आनंद विहार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलाएगी। गाड़ी संख्या 03399 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 27 मार्च को गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 12 कोच होंगे। वहीं ट्रेन संख्या गाड़ी संख्या 03395 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 28 मार्च को गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन सुबह 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 17 कोच होंगे।
राजगीर और दानापुर से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी सं. 03391 राजगीर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 28 मार्च को राजगीर से 10.00 बजे खुलकर बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे।
गाड़ी सं. 03299 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 27 मार्च को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।
नवरात्रि के दौरान मध्य प्रदेश के मैहर में रुकेगी 5 जोड़ी ट्रेनें
नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है ।वलसाड - मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19051-52 वलसाड-मुजफ्फरपुर वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी।
इसी तरह छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अप्रैल तक खुलने वाली वाली 11045-46 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15268-67 लोकमान्य तिलक टर्मिन-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर आने-जाने में पांच मिनट के लिए रुकेगी।
पूर्णिया जं. से खुलने वाली 17610- 09 पूर्णा जं.-पटना-पूर्णा मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी। बांद्रा टर्मिनल से 31 मार्च से सात अप्रैल तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर आने-जाने में पांच मिनट के लिए मैहर स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल दो अप्रैल को दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे।
ये भी पढ़ें
Railway News: बिहार संपर्क क्रांति सहित 14 ट्रेनों के रूट बदले, जनसेवा और गरीबरथ को लेकर भी अपडेट
Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।