Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादा निभाने के चक्कर में फंस गई, फिल्मी स्टाइल में चोरी कराया बच्चा; आरोपित महिला सिपाही और उसका पुलिस मित्र अरेस्ट

    Bihar News बच्चा चोरी के मामले में आरोपित महिला सिपाही और उसका पुलिस मित्र गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने साजिश रचकर इस घटना को अंजाम दिलाया था। रोहतास जिले की पुलिस ने बिहार विशेष शस्त्र पुलिस जमालपुर में पदस्थापित आरोपित महिला सिपाही को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। अब आगे की कार्रवाई चल रही है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 06 May 2024 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन-सोन (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के तिलौथू थाना अंतर्गत भदोखरा गांव से महिला सिपाही ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत बारह दिन के बच्चे की चोरी कराई थी। रोहतास जिले की पुलिस ने बिहार विशेष शस्त्र पुलिस जमालपुर में पदस्थापित आरोपित महिला सिपाही को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वहीं, आरोपित उसके मित्र सिपाही को भी शनिवार को पुलिस अरेस्ट कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, महिला सिपाही के पति अभय बहादुर आजाद ने प्राथमिकी संबंधी आवेदन में जिक्र किया है कि महिला सिपाही नीतू कुमारी ने विगत 19 अप्रैल को जमालपुर में एक बच्चा को जन्म दिया था। विगत 27 अप्रैल को उसे लेकर गांव भदोखरा आई। जन्म के बारहवे दिन बच्चे के जन्म की खुशी में गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ।

    नामकरण संस्कार में बच्चा का नाम निशांत भारती रखा गया

    नामकरण संस्कार में बच्चा का नाम निशांत भारती रखा गया। देर रात घर के सभी सदस्य छत पर सो गए। जबकि नीतू कुमारी नीचे ही बच्चे के साथ सोई थी। देर रात उनकी मां जब बहु के कमरे में गई, तो बच्चा गायब था। सुबह में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    पुलिस को पड़ोसी संजय दुबे के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक स्कॉर्पियो पर सवार दो लोग रात 12.48 मिनट पर आए और नवजात को उसके घर से अपने साथ लेकर चले गए।

    दो मई को छापामारी कर बच्चा बरामद कर लिया गया

    पुलिस ने कड़ाई से उनकी पत्नी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि बच्चा को उसने वादे के मुताबिक, अपने मित्र सिपाही मुंगेर जिला के कसीमनगर थानांतर्गत सुंदरगंज निवासी विकेश कुमार निराला को सौंप दिया। पुलिस ने उसके मित्र के घर मुंगेर से गत दो मई को छापामारी कर बच्चा बरामद कर लिया।

    आरोपित सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि विकेश को केवल लड़की थी, नीतू कुमारी ने उससे वादा किया था कि अगर उसे लड़का हुआ, तो उसे वह सौंप देगी। इसी षड़यंत्र के तहत उसने चुपके से अपने मित्र सिपाही विकेश को उस बच्चे को सुपुर्द कर चोरी की अफवाह फैला दी थी।

    यह भी पढ़ें-

    VIDEO : Ranchi में ED की बड़ी कार्रवाई, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के यहां ताबड़तोड़ छापामारी; 25 करोड़ कैश बरामद

    वोटिंग से एक दिन पहले खगड़िया में बुरे फंसे RJD नेता, गाड़ी से 98,500 रुपये जब्त; सवाल पूछने पर मिला चौंका देने वाला जवाब