Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 500-500 की गड्डियां और नोटों का अंबार... रांची में ED का एक्शन; मंत्री से कनेक्शन, 25 करोड़ कैश बरामद

    Updated: Mon, 06 May 2024 09:25 AM (IST)

    ED Raid in Ranchi रांची में ईडी की टीम ने आज फिर से सुबह-सुबह दस्‍तक दी है। टीम राज्‍य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के यहां पहुंची हुई है। उनके ठिकाने पर छापामारी के दौरान टीम को 25 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। टीम पुंदाग के सेल सिटी भी पहुंची हुई है। यहां वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में छापमारी चल रही है।

    Hero Image
    मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के यहां बरामद 25 करोड़ कैश।

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। ED Raid in Ranchi : रांची से ईडी की एक और बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। राज्‍य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के पीएस (निजी सचिव) संजीव कुमार लाल के छह ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी सचिव के ठिकाने से 25 करोड़ कैश बरामद

    इस दौरान टीम को 25 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। ये रुपये संजीव कुमार लाल के नौकर के घर में रखे गए थे। इस सिलसिले में ईडी की पूछताछ जारी है और रुपयों के स्रोत पर जानकारी ली जा रही है।

    संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम यहीं रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू में रहते हैं और रुपये भी यहीं से मिले हैं। कुल छह ठिकानों पर छापामारी चल रही है।

    पुदांग के सेल सिटी भी पहुंची ईडी की टीम

    इसके अलावा, पुंदाग के सेल सिटी में भी ईडी की टीम (ED Raid) पहुंची हुई है। वहां पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के यहां छापमारी चल रही है।

    प्रारंभिक सूचना है कि 23 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के तत्‍कालीन मुख्‍य अभियंता वीरेंद्र राम (Virendra Ram) से जुड़े मामले में यह छापमारी चल रही है। वीरेंद्र राम के पास सवा सौ करोड़ की संपत्ति का ईडी ने खुलासा किया था।

    संबंधित खबर अपडेट की जा रही है... 

    ये भी पढ़ें:

    Jharkhand Election News: Congress ने जारी की एक और स्टार प्रचारकों की सूची जारी, खरगे व राहुल गांधी समेत कई नाम शामिल

    Jharkhand में LIC एजेंट से लेकर डॉक्टर व वकील भी सियासी मैदान में; देखिए किस प्रत्याशी ने कहां तक हासिल की शिक्षा