Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:52 PM (IST)
रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई जिसमें डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई। पूजा समितियों को गाइडलाइन का पालन करने और स्वयंसेवकों की सूची देने का निर्देश दिया गया। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी डीजे पर पाबंदी रहेगी।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय डीआरडीए सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैठक में नगर पूजा समिति, मुहर्रम कमेटी के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एडीएम ललित भूषण रंजन ने आगामी त्योहारों जैसे दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पूजा समिति के सदस्यों को गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
अधिकारियों को आसामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। त्योहार के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। दंडाधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या तैनात की जाएगी।
पूजा समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने वोलेंटियर की सूची एसडीएम को उपलब्ध कराएं और स्वयंसेवकों को पहचान पत्र जारी करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के लिए अनुमंडल स्तर पर तैयारियों की जानकारी सदर एसडीएम द्वारा दी गई।
नगर पूजा समिति सासाराम, डिहरी और बिक्रमगंज ने अपने-अपने अनुमंडलों में की गई तैयारियों और पूजा पंडालों के संबंध में अद्यतन जानकारी साझा की। इस वर्ष दुर्गा पूजा 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
दो अक्टूबर को शाम छह बजे मां ताराचंडी धाम के पास रावण वध कार्यक्रम आयोजित होगा। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, धाम की सफाई, सड़क की मरम्मती और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने का अनुरोध नगर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।