Railway News: अब धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिलेगी AC कोच की सुविधा, 18 जुलाई तक कर पाएंगे सफर
गर्मी में यात्रियों को आरामदेह यात्रा कराने के लिए रेलवे ने धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक एसी चेयर कार कोच जोड़ा है। यह सुविध ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुखमय यात्रा कराने को लेकर रेलवे ने एक और कदम उठाया है।
धनबाद और सासाराम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13305 / 13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक एसी चेयर कार कोच लगाया गया है, जिसका लाभ यात्रियों को शुक्रवार से मिलना शुरू हो गया है। फिलहाल इस सेवा को अस्थायी रूप से दिया गया है।
डीडीयू रेल डिवीजन के डीआरएम उदय सिंह मीणा के मुताबिक गर्मी की मौसम को देखते हुए धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का एक कोच लगाया गया है। इससे यात्रियों का सफर सुगम हो गया है।
ट्रेन में हुए कुल 15 कोच
यह सेवा फिलहाल 18 जुलाई तक यात्रियों को मिलती रहेगी। एसी कोच लगने के बाद इस ट्रेन में कुल 15 कोच हो गए हैं। यात्रियों से भी आग्रह है कि वे इस सेवा का लाभ लें, ताकि उनकी यात्रा सुखमय रहे।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है, जिसका ठहराव सासाराम समेत अन्य स्टेशनों पर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; बिहार को भी करेगी कवर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।