बारात में नाच के दौरान चली गोली, दूल्हे की चाचा की मौत
बिहार के रोहतास में बारात में नाच के दौरान चली गोली में दूल्हे के चाचा की मौत हो गई। अचानक हुए इस घटना के कारण खुशी का माहौल मातम में बदल गया। इसी तरह शादी की रश्म पूरी की गई।
रोहतास [जेएनएन]। थाना क्षेत्र के कुसुमी टोला में शुक्रवार की रात आई बरात में नाच के दौरान गोली चलने से दूल्हे के चाचा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक जितेंद्र सिंह 35 वर्ष डेहरी के गंगौली टोला का रहने वाला था।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को गिरफ्तार कर अपनी अभिरक्षा में पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक कुसुमी टोला में जितेंद्र सिंह के घर डेहरी के गंगौली टोला निवासी अयोध्या सिंह के लड़के की बरात आई थी। लड़की की शादी को ले गांव में उल्लास था। नाच के दौरान बरात पार्टी में शामिल उमेश कुमार व ललन सिंह ने फायरिंग कर दी, जो दूल्हे के चाचा जितेंद्र को जा लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से वहां उपस्थित लोग सकते में आ गए।
घटना से आक्रोशित लोगों ने फायरिंग करने वाले युवकों को पकड़ उनकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा व छह कारतूस बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: तिलक के एक दिन बाद दूल्हे की हो गई मौत, परिवार में मचा हाहाकर
पुलिस अभिरक्षा में दोनों को स्थानीय पीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। गिरफ्तार युवकों में सासाराम निवासी उमेश कुमार व नोखा निवासी ललन सिंह शामिल हैं। इस हादसे के बाद गांव में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। बाद में दोनों पक्ष की पहल पर शनिवार की सुबह किसी तरह शादी की रश्म पूरी की गई।
यह भी पढ़ें: दूल्हे राजा को चाय पीने के लिए भेज दुल्हन हुई फरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।