Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: रोहतास में रिटायर अधिकारी के घर CBI का छापा, मिले कई अहम सबूत

    रोहतास के डेहरी में रेल सामग्री चोरी कर संपत्ति बनाने के मामले में सीबीआई की नजर सोननगर स्टोर से जुड़े पूर्व अधिकारियों पर है। डेहरी और सोननगर में छापे के बाद सीबीआई ने सासाराम में एक सेवानिवृत्त रेल अधिकारी के घर पर छापा मारा हालांकि अधिकारी नहीं मिले। गिरफ्तार इंजीनियर राजकुमार सिंह से पूछताछ जारी है जिससे कई खुलासे होने की संभावना है।

    By Prem Kumar Pathak Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:53 AM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन-सोन (रोहतास)। रेल सामग्री चोरी कर संपत्ति अर्जित करने वाले सेक्शन इंजीनियर समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की नजर सोननगर स्टोर से जुड़े कई पूर्व अधिकारियों, ठेकेदारों व चोरी के सामान खरीदने वालों पर भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर नहीं मिले सेवानिवृत्त अधिकारी

    डेहरी और सोननगर में छापामारी के बाद सीबीआई की टीम ने शनिवार की रात स्थानीय रेल पुलिस के सहयोग से सासाराम के तकिया मोहल्ले में एक सेवानिवृत्त रेल अधिकारी के घर छापामारी की। हालांकि, सेवानिवृत्त रेल अधिकारी सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़ सके।

    सूत्रों की मानें तो तकिया स्थित अनिल सिंह के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने कई जानकारी प्राप्त की है। रेलवे से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार स्थानीय रेल परिसर से रेलवे के करोड़ों की सामग्री चोरी के मामले में रेल अधिकारी समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले से जुड़े कई अन्य रेल अधिकारी और कर्मचारियों की तलाश है।

    आरपीएफ और जीआरपी की भूमिका संदिग्ध

    इसमें आरपीएफ और जीआरपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार इंजीनियर राजकुमार सिंह से पहले यहां पदस्थापित अधिकारी भी संदेह के घेरे में है। सीबीआई की इस कार्रवाई से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले कई अन्य अधिकारियों में हड़कंप है।

    हालांकि, पूर्व में भी स्थानीय स्तर पर रेलवे के लोहा चोरी के कई मामले उजागर होते रहे हैं। चोरी की सामग्री के कुछ अंश प्राप्त कर रेल पुलिस सिर्फ अपना पीठ थपथपाती रही है, जबकि व्यापक पैमाने पर लोहा चोरी का मामला उजागर होते रहा है।

    इसी कड़ी में करवंदिया स्टेशन से पश्चिम पहाड़ी में जाने वाली मार्टिन रेललाइन के दो किलोमीटर तक की लोहे की रेललाइन चोरी में शामिल जेसीबी मालिक वजीरगंज गांव निवासी अनिल सिंह उर्फ अनिल चौधरी भी रहा है।

    इसी मामले में रोहित चौधरी, मनोज चौधरी, विजय चौधरी उर्फ छांगुर चौधरी, सुनील कुमार उर्फ राजा कोल, राहुल चौहान उर्फ राहुल चौधरी एवं अमित पासी समेत कई अन्य की गिरफ्तारी 9 फरवरी 2023 को हुई थी।

    कबाड़ी दुकान पर भी छापामारी

    इसी प्रकार स्थानीय तारबंगला समेत कई कबाड़ी दुकान में छापामारी कर आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम की टीम ने चोरी का लोहा बरामद किया है।

    हालांकि, चोरी में कर्मचारियों की संलिप्तता का मामला कोई नई बात नहीं है। दो वर्ष पूर्व टिकट ब्लैक करने के मामले में भी डेहरी स्टेशन के एक कर्मचारी को रेल विजिलेंस ने पकड़ा था।

    बताया जाता है कि सीबीआई के हत्थे चढ़े सेक्शन इंजीनियर राजकुमार सिंह समेत अन्य तीन रेलकर्मियों ने सीबीआई की टीम को कई अहम जानकारी दी है। इससे जुड़े पूर्व के कई रेल अधिकारी को भी सीबीआई और आरपीएफ की टीम तलाश कर रही है।

    इनसे मिली जानकारी के आधार पर स्क्रैप के नाम पर चोरी से लोहा बेचने वाले ठेकेदार और उसे खरीदने वाले कबाड़ी दुकानदारों तक जांच का दायरा बढ़ा है।

    यह भी पढ़ें-

    Samastipur News: शराब माफिया को छुड़ाने की कोशिश RPF इंस्पेक्टर को पड़ी भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Bihar: वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत का संगम बना बिहार; यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधाएं