Bihar News: पत्नी ने प्रेमी के साथ बनाई पति के दर्दनाक मौत की योजना, नेपाल ले जाकर रॉड और चाकू मारकर ले ली जान
बिहार के पूर्णिया में एक बच्चे की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की रॉड और चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक मो. परवेज की पत्नी रिहाना का पड़ोसी युवक अबू नसर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति को झांसा देकर दोनों संबंध भी बनाते थे और अंतत परवेज को रास्ते से हटाकर शादी करने का निर्णय ले लिया।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। एक बच्चे की मां ने पड़ोस के प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति की हत्या नेपाल ले जाकर की गई और फिर उसे दुर्घटना का रुप देने का पूरा प्रयास किया गया।
आखिरकार, बात खुल गई और पुलिस ने तत्काल पत्नी को हिरासत में ले लिया है। इधर, उसका आरोपित प्रेमी फिलहाल फरार है। यह घटना अमौर थाना क्षेत्र के भतोरिया गांव की है।
पुलिस ने मृतक मो. परवेज-30 के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खजांची हाट थाना पुलिस ने स्वजनों का बयान भी दर्ज कर लिया है, जो अब संबंधित थाना को भेज दी जाएगी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मो. परवेज की पत्नी रिहाना का पड़ोस के ही 26 वर्षीय युवक अबू नसर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
रेहाना को एक पांच साल का पुत्र भी है, जो दिव्यांग है। परवेज ने अपने पुत्र का इलाज नेपाल में कराने की इच्छा जतायी।
परवेज की इस प्लान को सुनते ही अबू नसर के साथ मिलकर उसे नेपाल में ही निपटा देने की खतरनाक योजना बना ली।
ढाई साल से चल रहा था प्रेम-प्रेसंग
मृतक के भाई तबरेज आलम और रिश्तेदार तनवीर आलम ने बताया कि परवेज व रेहाना परवीन 25 की शादी दस साल पूर्व ही हुई थी।
गत ढाई साल से अबू नसर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और रेहाना के मायके वाले भी पूरी स्थिति से अवगत थे। पति को झांसा देकर दोनों शारीरिक संबंध भी बनाते रहे और अंतत: परवेज को रास्ते से हटाकर शादी करने का निर्णय ले लिया।
रॉड और चाकू से कर दी हत्या
रेहाना ने पति को झांसा देकर अबू नसर को भी साथ ले लिया। वे लोग शुक्रवार को नेपाल गए थे। वहां विराटनगर में अबू नसर के ही एक रिश्तेदार के यहां सभी ठहरे थे।
रात में अचानक रेहाना व अबू नसर ने शादी करने की बात कही। इसका विरोध परवेज ने किया। इसी पर पहले उसका गला घोटने का प्रयास किया गया, फिर रॉड व चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
शनिवार की रात वे लोग शव को लेकर घर पहुंचे और सड़क दुर्घटना में परवेज की मौत होने की बात कही।
शव की स्थिति देखने व अबू नसर के अचानक फरार होने पर स्वजनों का शक गहराया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: Bihar Police Exam: कैसी रही सिपाही भर्ती परीक्षा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट यहां; शेखपुरा में 891 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित