Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में 3 बच्चों के साथ मां ने फंदे से झूलकर दे दी जान, पुलिस ने शुरू की जांच; इलाके में सनसनी

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:01 PM (IST)

    रौटा थाना क्षेत्र स्थित मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में मंगलवार की रात महिला ने एक पुत्री व दो मासूम पुत्रों के साथ फंदे में झूलकर जान दे दी। बुधवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही घटना को लेकर एक साथ कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    घटना को लेकर स्वजनों का बयान दर्ज करती पुलिस व मौजूद ग्रामीणों की भीड़। जागरण

    संवाद सूत्र, वैसा (पूर्णिया)। रौटा थाना क्षेत्र के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में 26 वर्षीय एक महिला ने पहले अपनी एक पुत्री व दो मासूम पुत्रों को फंदे से लटका दिया फिर खुद भी फंदे से झूल गई। चारों की मौत तत्क्षण ही हो गई। घटना मंगलवार की रात घटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गहन जांच पड़ताल की। बुधवार को फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही घटना को लेकर एक साथ कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।

    मृतकों में गांव वासी रवि कुमार कुमार शर्मा की पत्नी बबीता देवी, पुत्री रिया कुमारी-08 वर्ष, पुत्र सूरज कुमार-06 वर्ष एवं सुजीत कुमार-03 वर्ष शामिल हैं। ग्रामीणों व स्वजनों ने बताया कि रवि कुमार शर्मा गुजरात में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता है। गत तीस अक्टूबर को वह गांव आया था। घर में मां-बाप के साथ पत्नी व तीनों बच्चे रहते थे।

    मंगलवार की रात गांव में काली पूजा के समापन पर ग्रामीणों की बैठक चल रही थी। इसमें रवि शर्मा भी गए थे। रात करीब दस बजे जब वे बैठक से घर लौटे तो उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। लगातार पत्नी को आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं आने के चलते आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सभी की चीख निकल गई। तीनों बच्चों के साथ मां का शव फंदे से झूल रहा था।

    इसकी सूचना बबीता देवी के मायके वालों को भी दी गई। स्वजनों ने पुलिस को बबीता देवी की मानसिक स्थिति कमजोर रहने की बात भी बतायी है। साथ ही उसका टीबी का उपचार भी चल रहा था।

    इधर, बायसी एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतका के पति व मायके वालों से भी बात की है। फोरेंसिक टीम भी जांच की है। घटना का कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस स्थिति में हर संभावनाओं पर पुलिस का अनुसंधान जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से भी बहुत कुछ स्पष्ट होगा। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में छठ की धूम के बीच अचानक मातम छा गया है।