Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rupauli By Election: बीमा भारती को 'लालटेन' तो लालू प्रसाद यादव को 'बाल्टी', ये हैं 11 प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 04:49 PM (IST)

    रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मैदान में कुल 11 प्रत्याशी हैं और सभी को चुनाव आयोग की तरफ से इलेक्शन सिंबल आवंटित कर दिए गए हैं। राजद की बीमा भारती को लालटेन चिह्न मिला है तो वहीं जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को तीर चुनाव चिह्न मिला है। निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव को चुनाह चिह्न के रूप में बाल्टी मिली है।

    Hero Image
    रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव चिह्न आवंटित

    संवाद सूत्र, धमदाहा (पूर्णिया)। Rupauli By Election Candidates रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर विनय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को तीर, राजद की बीमा भारती (Bima Bharti) को लालटेन, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के चंद्रदीप सिंह को फूलगोभी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के रवि रौशन को केतली, भारतीय सार्थक पार्टी के राजीव कुमार को आदमी व पाल युक्त नौका व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के मु. शादाब आलम को शेर चिह्न निर्गत किया गया है।

    इधर, निर्दलीय प्रत्याशियों में अरविंद प्रसाद सिंह को एयरकंडीशनर, खगेश कुमार को आलमारी, दीपक कुमार को सेब, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बाल्टी व पूर्व विधायक शंकर सिंह को कैंची चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

    रुपौली में क्यों हो रहा उपचुनाव?

    रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक रहीं बीमा भारती ने जदयू से त्यागपत्र देकर राजद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस कारण यह सीट खाली गई थी।

    रुपौली उपचुनाव शेड्यूल

    14 से 21 जून तक नामांकन की प्रक्रिया के बाद कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। 24 जून को स्क्रूटनी में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम देवी के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई। उनका नामंकन रद्द कर दिया गया।

    10 जुलाई को रुपौली में मतदान (Rupauli By Election Voting Date)

    26 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि में निर्दलीय प्रत्याशी सिंघियान के शंकर सिंह ने अपना नामांकन पर्चा वापस लिया। इसके बाद रुपौली विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। 10 जुलाई को यहां मतदान होना है।

    ये भी पढ़ें- Gopal Yaduka Murder: पूर्व MLA बीमा भारती की टेंशन बढ़ी, अब घर पर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाएगी पुलिस

    ये भी पढ़ें- Rupauli By-Election 2024: रुपौली उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष तय, कलाधर मंडल और बीमा भारती ने झोंकी पूरी ताकत