Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी आंगन में गूंजेगी देसी किलकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 08:48 PM (IST)

    पूर्णिया। पूर्णिया स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रहे चार बच्चों की किलकारी विदेशी

    विदेशी आंगन में गूंजेगी देसी किलकारी

    पूर्णिया। पूर्णिया स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रहे चार बच्चों की किलकारी विदेशी आंगन में गूंजेगी। इनमें दो बच्चा यूएसए, एक बच्चा यूएई और एक बच्चा सिगापुर जाएगा। बच्चे वहां के नि:संतान दंपती को दिए जाएंगे। इसकी कानूनी प्रक्रिया चल रही है। कानूनी प्रक्रिया के तहत इस माह के अंत तक दो बच्चे विदेश जा सकेंगे। इसकी प्रक्रिया में दत्तक ग्रहण संस्थान के सदस्य भी जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ======

    दो बच्चे जा चुके हैं विदेश

    विदेश में नि:संतान दंपती के चेहरे पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पलने वाले बच्चे मुस्कान ला रहे हैं। गोद लेने के इच्छुक ऐसे विदेशी दंपती को पूर्णिया का दत्तक ग्रहण संस्थान खूब लुभा रहा है। यहां के दो बच्चे पूर्व में इटली और स्पेन जा चुके हैं।

    ======

    देश-विदेश में मिल रही पहचान

    विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के बच्चे देश से लेकर विदेश तक पहुंचकर पूर्णिया को पहचान दिला रहा है। अब तक 15 बच्चे को बिहार के विभिन्न जिले से लेकर, मुंबई, केरल सहित विदेश तक के दंपती को गोद दिया गया है। बच्चा गोद लेने वाले दंपती को सर्वप्रथम कारा (केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण) के वेबसाइट पर जाकर पैन नंबर के साथ आवेदन करना होता है। इसके बाद प्रक्रिया शुरू होती है। इसके बाद गोद लेने के इच्छुक दंपती को सारी जानकारी देनी होती है। दस्तावेजों के वेरिफिकेशन एवं कानूनी अनुमति उपरांत बच्चा गोद दिया जाता है।

    ========

    शून्य से छह साल के रहते हैं बच्चे

    भट्ठा बाजार में 2018 के अप्रैल विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान संचालित है। इसमें शून्य से लेकर छह साल तक के भूले-भटके एवं मिले बच्चे को रखा जाता है। बाल संरक्षण इकाई के देख-रेख में इस संस्थान को संचालित किया जाता है।

    ======

    दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रहे चार बच्चे को विदेश भेजने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द भी बच्चे को विदेशी दंपती को सौंपा जाएगा। इससे पहले दो बच्चे इटली और स्पेन भेजे जा चुके हैं।

    असगर खलीफा, सदस्य, दत्तक ग्रहण संस्थान