Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: आठ दिन पहले वैशाली पुलिस भी कोढ़ा से लौटी थी बैरंग वापस, आखिर क्या है माजरा?

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 06:01 PM (IST)

    पूर्णिया (Purnia Police) के दस थानों की पुलिस को कोढ़ा गैंग (Kodha Gang) के खिलाफ छापेमारी करने से रोकने का मामला सामने आया है। इससे पहले वैशाली पुलिस भी वहां से खाली हाथ लौट चुकी है। आरोप है कि कोढ़ा डीएसपी धमेंद्र कुमार कोढ़ा गैंग के अपराधियों को बचा रहे हैं। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    आठ दिन पहले वैशाली पुलिस भी कोढ़ा से लौटी थी बैरंग वापस

    राजीव कुमार, पूर्णिया। पूर्णिया के दस थानों की पुलिस को कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापेमारी करने से रोकने का मामला नया है। इससे पहले वैशाली पुलिस भी वहां से बैरंग लौट चुकी है। बताया गया कि आठ दिनों पूर्व आठ लाख की लूट के मामले में वैशाली पुलिस लूट में शामिल अपराधी की पहचान के बाद कोढ़ा पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधी की शिनाख्त होने के बाद भी वैशाली पुलिस को कोढ़ा से खाली हाथ बैंरग वापस लौटना पड़ा। इसमें भी कोढ़ा डीएसपी द्वारा असहयोग किये जाने की बात सामने आई है।

    बताया गया कि वैशाली पुलिस दो दिनों तक कोढ़ा में रही, लेकिन कोढ़ा डीएसपी की वजह से उसे बैंरग खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। इस मामले में डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं है। पूर्णिया पुलिस को छापामारी से रोकने के मामले में कटिहार एसपी को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है। इसमें इस बात को भी शामिल किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इस मामले में कटिहार एसपी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में कोढ़ा गैंग के अपराधियों को बचाने वाले कोई भी हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

    डीआईजी प्रमोद मंडल, पूर्णिया।

    डीआईजी ने बताया कि कोढ़ा थाना अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में प्रशिक्षु डीएसपी पदस्थापित हैं। प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा कोढ़ा डीएसपी से पूर्णिया पुलिस की छापेमारी के संबंध में पूछने के बाद पुलिस को छापेमारी से रोकने की बात अभी तक सामने आई है।इस मामले के हर बिन्दु पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

    पूर्णिया में कोढ़ा गैंग द्वारा लूट के 16 मामले हैं लंबित

    पूर्णिया में कोढ़ा गैंग के फरार 14 अपराधियों के कारण लूट एवं छिनतई के 16 मामले एक वर्षों से अधिक समय से लंबित है। कोढ़ा गैंग के इन फरार अपराधियों के संबंध में पूर्णिया पुलिस द्वारा कई बार कोढ़ा पुलिस को सत्यापन कर भेजने को कहा गया है, लेकिन कोढ़ा पुलिस की फाइलों में यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। पूर्णिया में सबसे अधिक चार मामले सदर थाना क्षेत्र के, कसबा थाना का एक, बनमनखी थाना का दो, मुफ्फसिल थाना का तीन, सरसी थाना का दो, के हाट थाना का दो, अमौर थाना का एक एवं मरंगा थाना के लूट का एक मामला लंबित है।

    पूर्णिया पुलिस ने इन 16 मामलों में 14 कोढ़ा गैंग के अपराधियों की तस्वीर सहित सूची कोढ़ा पुलिस को सौंपी है लेकिन पुलिस द्वारा इसका काफी समय बाद भी सत्यापन कर नहीं भेजे जाने के कारण पूर्णिया पुलिस ना तो इनके खिलाफ न्यायालय से वारंट हासिल कर पायी है और ना ही इन लंबित मामलों का निष्पादन कर पाई है।

    कोढ़ा गैगं के अपराधियों को बचा रहे कोढ़ा डीएसपी

    पूर्णिया पुलिस को कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापामारी से रोकने के बाद पुलिस विभाग सहित स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा जोरो पर हैं कि कोढ़ा डीएसपी धमेन्द्र कुमार कोढ़ा गैंग के अपराधियों को बचा रहे हैं। इस मामले में डीआइजी द्वारा कटिहार एसपी से जांच रिपोर्ट मांगने के अलावा पूर्णिया एसपी ने भी कटिहार एसपी से इस मामले की शिकायत की है।

    कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी पूर्णिया एसपी द्वारा भी दी गयी है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीशनल एसपी से इस मामले की जांच कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    वैशाली पुलिस कब आई कोढ़ा भूल गए कोढ़ा डीएसपी

    वैशाली पुलिस के कोढ़ा से लौटने के संबंध में जब कोढ़ा डीएसपी धमेन्द्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैशाली पुलिस कोढ़ा गैंग की खोज में कोढ़ा आई तो थी लेकिन कब आई थी यह उनको याद नहीं है। वहीं कोढ़ा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों ने आठ दिन पूर्व लूट के मामले में वैशाली पुलिस को कोढ़ा आने की बात को स्वीकार की है।

    इस मामले में कटिहार एसपी को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी गयी है। इस मामले में कटिहार एसपी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में कोढ़ा थाना अध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी प्रभार में है। इस कारण उनके द्वारा इस मामले में डीएसपी कोढ़ा से राय ली गयी जिसमें छापेमारी से रोकने की बात सामने आ रही है। जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - प्रमोद कुमार मंडल, डीआईजी, पूर्णिया।

    ये भी पढ़ें- SP के आदेश पर छापामारी करने पहुंची 10 थानों की पुलिस को DSP ने रोका, मौका देखकर भाग निकले बदमाश; DIG तक पहुंची बात

    comedy show banner