Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में राशन कार्ड बनाने का सुनहरा मौका, 22 सितंबर से शुरू होगा अभियान, इतने कार्ड बनाने का लक्ष्य

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    पूर्णिया जिले में राशन कार्ड से वंचित लाभार्थियों के लिए 22 सितंबर से विशेष अभियान शुरू होगा। पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे जहाँ छूटे हुए योग्य लोगों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। सरकार ने 24672 नए राशन कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा है जिससे 80832 लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    छुटे हुए योग्य लाभुकों का बनेगा राशन कार्ड। सांकेतिक तस्वीर

    संवाददाता, जागरण पूर्णिया। जिले में छूटे हुए योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके पंचायतों में कैंप लगाकर अभियान चलाया जाएगा. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पूरे राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभुकों के आच्छादन के लिए 22 सितम्बर से अभियान प्रारंभ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड निर्माण के लिए प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर मुख्यत: पंचायत सरकार भवन में रोस्टर के अनुसार कैंप का आयोजन किया जाएगा। अभियान की शुरुआत सोमवार से होगी, जो कि 22 से 10 अक्टूबर तक चलेगा।

    इस अभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में कैंप के माध्यम से छूटे हुए लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। 22 सितंबर से शुरू होने वाले कैंप को लेकर सभी एमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवि शंकर उरांव ने दी।

    उन्होंने बताया कि प्रत्येक कैंप में आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी कम्प्यूटर व लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेंगे। जिले में वर्तमान में 7,23,823 राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है।

    अभियान के दौरान जिले में 24,672 योग्य लाभुकों को राशन कार्ड देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80,832 लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।

    अभियान के दौरान बायसी अनुमंडल में 16493, बनमनखी अनुमंडल में 2189, धमदाहा में 1162 व सदर अनुमंडल में 4828 राशन कार्ड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पंचायतवार रोस्टर भी तैयार किया जा रहा है।

    बताया कि कैंप के आयोजन के दिन ही प्राप्त सभी आवेदनों को पोर्टल पर ऑनलाइन कर आवेदकों को रसीद दिया जाएगा। लोगों से प्राप्त आवेदनों की समयानुसार जांच कर पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा।