Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Purnia News: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, छह बाइक सवारों की मौत; परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 10:21 PM (IST)

    Purnia News पूर्णिया में दो भीषण सड़क हादसे में 6 बाइक सवारों क मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पहली बाइक तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई वहीं दूसरी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया जिले में रविवार की देर शाम अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में छह बाइक सवारों की मृत्यु हो गई। पहली घटना टीकापट्टी क्षेत्र स्थित टीकापट्टी-बघवा पथ पर लंका टोला के समीप हुई। यहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक के उड़े परखच्चे

    बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। तीनों युवक टीकापट्टी गांव के ही रहने वाले थे। इनकी पहचान नीरज मंडल के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, रामानंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र जिम्मी आनंद एवं मनोज चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई।

    पंचाायत के मुखिया प्रतिनिधि कालेश्वर मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक किसी कार्य से बाइक से बघवा गए थे। लौटने के दौरान बाइक की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई। घटनास्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया था, जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।

    दूसरी दुर्घटना एनएच 31 पर बंजारा पेट्रोल पंप के पास हुई

    वहीं, दूसरी दुर्घटना डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बंजारा पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। तीनों युवक महथौर पंचायत के चमुआ गांव के रहने वाले थे।

    इनकी पहचान मो. साबिर, अरुण राम और अशोक राम के रूप में हुई। बताया जाता है कि तीनों युवक गुलाबबाग मंडी से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बंजारा पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना के शिकार हो गए। सड़क पर तीनों युवकों के बिखरे शरीर को देखने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।

    दुर्घटना होने पर निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं

    • आपातकालीन सेवाओं को सूचित करें: दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को दें।
    • घायलों की मदद करें: यदि आप दुर्घटना के स्थल पर हैं, तो घायलों की मदद करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।
    • दुर्घटना के स्थल को सुरक्षित रखें: दुर्घटना के स्थल को सुरक्षित रखें और वहां से किसी भी वस्तु को न हटाएं।
    • पुलिस को सूचित करें: दुर्घटना की सूचना पुलिस को दें और उन्हें दुर्घटना के स्थल पर आने के लिए कहें।
    • चिकित्सा सहायता प्रदान करें: यदि घायलों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, तो उन्हें निकटतम अस्पताल में ले जाएं।
    • दुर्घटना के कारणों का पता लगाएं: दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करें और आवश्यक कदम उठाएं।
    • दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट दर्ज करें: दुर्घटना के बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।  

    Bihar Accident: बिहार के अरवल में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में चार की मौत, तीन घायल

    Chirag Paswan: सड़क हादसे में घायल युवकों के लिए चिराग पासवान बने फरिश्ता, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल