Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: सिविल कोर्ट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, परीक्षा में नकल गिरोह का हुआ खुलासा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:31 PM (IST)

    पूर्णिया में बिहार सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा 2025 में सेंधमारी का खुलासा हुआ। इंटरव्यू के दौरान एक मुन्नाभाई गिरफ्तार किया गया जिसने लिखित परीक्षा में नकल की थी। आरोपी ने अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा पास कराई। पुलिस ने आरोपी शशि भूषण को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी अतुल कुमार की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

    Hero Image
    सिविल कोर्ट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, परीक्षा में नकल गिरोह का हुआ खुलासा

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा 2025 में बड़ी सेंधमारी का पर्दाफाश हुआ है। पूर्णिया में आयोजित इंटरव्यू के दौरान एक 'मुन्नाभाई' को गिरफ्तार किया गया है, जिसने लिखित परीक्षा में नकल करके यह जालसाजी की थी। आरोपी ने लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए किसी और को अपनी जगह बिठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना तब सामने आई जब पुलिस और परीक्षा अधिकारियों ने सतर्कता से काम लिया। आरोपित की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना के अंछा निवासी शशि भूषण कुमार के रूप में की है। इंटरव्यू के दौरान आरोपी शशि भूषण कुमार के फिंगरप्रिंट और फोटो का मिलान उसके लिखित परीक्षा के रिकार्ड से नहीं हो रहा था।

    बार-बार मिलान न होने पर अधिकारियों को शक हुआ। गहन पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि शशि भूषण ने लिखित परीक्षा खुद नहीं दी थी।

    पुलिस ने जांच में यह भी खुलासा हुआ कि शशि भूषण की जगह अतुल कुमार नाम के एक युवक ने लिखित परीक्षा दी थी, जिसने उसे सफलता दिलाई। हालांकि, पुलिस अब तक अतुल कुमार को पकड़ नहीं पाई है और उसकी तलाश में जुटी है।

    वहीं के हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पूर्णिया सिविल कोर्ट से शशि भूषण को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

    पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस जालसाजी में और कौन-कौन शामिल है और यह गिरोह कितने बड़े स्तर पर काम कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Purnia Airport: केंद्रीय मंत्री से मिले पप्पू यादव, बोले- पूर्णिया के लिए दिल्ली से भी होगी फ्लाइट

    यह भी पढ़ें- Love Affair से नाराज भाई ने अपनी सगी बहन को मारी गोली, मौत... भाई के दोस्त से चल रहा था लड़की का चक्कर