Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वच्छता के रैं¨कग सर्वे में 237वें स्थान पर है पूर्णिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Aug 2018 09:45 PM (IST)

    स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 201 ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वच्छता के रैं¨कग सर्वे में 237वें स्थान पर है पूर्णिया

    पूर्णिया। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत सर्वेक्षण, 2018 में पूर्णिया स्टेशन को स्वच्छता के मानक पर 237वां रैंक प्रदान किया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के 'ए' केटेगरी रेलवे स्टेशन के रैंक में यह पायदान मिला है। इस रैंक से स्वच्छता के संदर्भ में यह बातें सामने आई है कि पूर्णिया सहित कई स्टेशनों पर साल दर साल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। स्वच्छता की दिशा में लोग स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान को अपनाकर सफाई की बेहतर व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। परिणाम स्वरूप पिछले तीन वर्षो में पूर्णिया स्टेशन का स्वच्छता रैंक बेहतर स्तर पर पहुंचा है। इस वर्ष के रैंक में पिछले वर्ष की तुलना में 100 पायदान ऊपर उठकर बेहतर स्थान प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित रहे कि वर्ष 2017 में स्वच्छता रैं¨कग में पूर्णिया स्टेशन का 349 और 2016 में 329वां रैंक था। इस पर स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार बताते हैं कि सर्वे में स्टेशन के लिए उपलब्ध संसाधन के आधार पर लगातार बेहतर किया जा रहा है और अब अगले सर्वे में 100 रैंक के भीतर रहने का प्रयास होगा। बेहतर रैंक पाने के लिए अभी से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में साफ-सफाई मापदंड के अलावा पार्किंग, प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, रेलवे ट्रैक, शुद्ध पेयजल, शौचालय सहित कई मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन होता है। सभी मापदंड को ध्यान में रखकर अभी से प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि रेल मंत्रालय की ओर से जारी रैं¨कग में सीमांचल क्षेत्र का किशनगंज स्टेशन का स्थान सबसे आगे है। किशनगंज जिला को 73वां रैंक एवं कटिहार स्टेशन को 144वां रैंक मिला है।