Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, AAI ने फाइनल किया डिजाइन; पढ़ें पूरी डिटेल
पूर्णिया हवाई अड्डा जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अगले 30-40 वर्षों के यात्री भार को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार किया है। इसमें एप्रोन टर्मिनल बिल्डिंग कार्गो कॉम्प्लेक्स एसी चिलर प्लांट एसटीपी वॉटर एंड फायर टैंक इलेक्ट्रिक सब स्टेशन एविएशन फ्यूल फॉर्म एडमिन ऑफिस कमर्शियल प्लाजा सर्फेस पार्किंग एयरोब्रिज आदि सुविधाएं शामिल होंगी।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया में जल्द हवाई सेवा शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में लगातार प्रगति हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वास्तुविद द्वारा एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर यह डिजाइन तैयार किया गया है। साथ ही, इसमें सभी अत्याधुनिक एवं आवश्यक सुविधाओं को समाहित किया गया है।
एएआई के अनुसार, पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में काफी प्रगति हो चुकी है। जो भी बाधा बची है उसे शीघ्र दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
पांच एयरोब्रिज का होगा निर्माण
डीएम ने बताया कि एएआई के आर्किटेक्ट ने अगले 30 से 40 वर्षों में बढ़ने वाले यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार किया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाइन में समाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट यानी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट बनाया जाना है।
बताया कि एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि सुविधाएं को डिजाइन में समाहित किया गया है।
चारदीवारी निर्माण की चल रही प्रक्रिया
डीएम ने बताया कि बीते 24 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर चूनापुर एयरपोर्ट पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें सीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। अगस्त माह में ही एएआई द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया।
सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया, जिससे पूरी भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे का काम कर लिया गया है। विदित हो कि एयरपोर्ट के लिए सॉयल टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है।
डीएम ने बताया कि एएआई द्वारा सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एएआई ने विगत माह में ही गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ अधिगृहीत भूमि का हैंड ओवर ले लिया है। जमीन हैंडओवर के पश्चात चारदीवारी निर्माण कार्य की प्रक्रिया की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।