Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia Airport Status: पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेगी फ्लाइट, सिविल एन्क्लेव का निर्माण जोरों पर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:11 PM (IST)

    पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिसकी निगरानी जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। सिविल एन्क्लेव और टर्मिनल भवन का काम जोरों पर है और संपर्क पथ का निर्माण अंतिम चरण में है। डीएम ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं के साथ आधुनिक संरचनाएं बनाई जा रही हैं।

    Hero Image
    तेजी से चल रहा एयरपोर्ट का काम, इस माह पूरा हो जाएगा संपर्क पथ का निर्माण

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट निर्माण का कार्य समय पर पूरा कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता सूची में शामिल है। यही कारण है जिलाधिकारी स्वयं डेली बेसिस पर इसके कार्याें की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है, जिससे उम्मीद है इसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का काम भी जोरों पर चल रहा है, जबकि हवाई अड्डा के संपर्क पथ से टर्मिनल भवन की अंदरूनी सड़क का निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है।

    सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि इसी महीने के अंत तक संपर्क पथ निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। डीएम अंशुल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को समय से एयरपोर्ट का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है।

    डीएम ने उड़ान संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम अभियंत्रण संजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार चौधरी, जयंत कुमार पटेल और अन्य अधिकारियों को डीजीसीए और बीसीएएस से उड़ान संचालन की सभी जरूरी मंजूरी जल्द लेने को कहा है।

    डीएम ने कहा कि शॉर्ट टर्म प्लान बनाकर सभी कार्य एक साथ पूरे किए जाएंगे। जिला प्रशासन पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहा है। डीएम अंशुल कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

    इससे पूर्व, डीएम ने ईडी स्टर्न रीजन सेंटर हेडक्वार्टर दिल्ली, वरीय प्रबंधक एयरपोर्ट एएआई पूर्णिया, डीजीएम सिविल एयरपोर्ट पूर्णिया तथा अभियंता इंचार्ज पूर्णिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की थी तथा समय पर यहां से उड़ान शुरू करने के लिए निर्देश दिया।

    विदित हो कि अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग से उड़ान जल्द शुरू करने के लिए सभी आधारभूत संरचनाओं का कार्य तेजी से चल रहा है। बरसात से पहले अधिकतम कार्य पूरा हो जाने की संभावना है। डीएम लगातार स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मुख्य सड़क से सिविल एन्क्लेव को जोड़ने वाली सड़क 15 दिन में सड़क निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है।

    डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 70 में से सभी पिलर की खुदाई, ड्रेसिंग, एंटी टर्माइट ट्रीटमेंट और पीसीसी कार्य पूरा हो चुका है। बार बॉन्डिंग, शटरिंग और फुटिंग कास्टिंग का कार्य भी पूरा हो गया है। वहीं, 240 मीटर में से 180 मीटर तक आरसीसी टाईबीम बार बॉन्डिंग हो चुका है। 340 फाउंडेशन बोल्ट इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा हो गया है, जबकि 70 स्टील कॉलम में से 25 का इरेक्शन हो चुका है।

    बॉक्स कॉलम और एच कॉलम का कार्य भी पूरा हो चुका है। डीएम ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग में एयरलाइन ऑफिस, सुरक्षा जांच क्षेत्र, सेल्फ चेक इन, बैगेज क्लेम, लोकल शॉप्स और यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

    उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग और एयरोब्रिज जैसी सुविधाएं होंगी।