'भारत में भारत का कानून चलेगा... घुसपैठियों का नहीं', बिहार में राजद-कांग्रेस पर PM Modi का तीखा वार
पूर्णिया में पीएम मोदी ने घुसपैठियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बाहर जाना ही होगा। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर परिवार की चिंता करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके लिए जनता ही परिवार है। मोदी सरकार गरीबों को पक्का घर देने के लिए प्रतिबद्ध है और बिहार के विकास के लिए 40 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

राजीव कुमार, पूर्णिया। पूर्णिया की घरती से पीएम नरेंद्र मोदी ने घुसपैठियों को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा की राजद और कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन लो, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना, एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आप कितनी भी ताकत लगा लो अब हम उन्हें घुसने नहीं देंगे। भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी।
पीएम मोदी ने ये बातें पूर्णिया के शीशााबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद लंबे समय से बिहार की सत्ता से बाहर है। मैं इसके लिए माताएं एवं बहनों को नमन करता हूं। राजद की सरकार में माताएं-बहनें परेशान थीं। वह डरी हुई थीं। आज डबल इंजन की सरकार में वह लखपति दीदी बन रही है। जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस को केवल अपने परिवार की चिंता है। यह लोग कभी आपकी चिंता नहीं करेंगे, लेकिन मोदी के लिए आप ही परिवार हो, इसलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास। आने वाले दिनों में कई पर्व और त्योहार आने वाले हैं। इस बार हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार दिया है। आज से ठीक हफ्ते बाद नवरात्र का त्योहार आएगा और 22 सितंबर से जीएसटी कम हो जाएगी।
पीएम ने कहा कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने माना था कि दिल्ली से चला हुआ 100 पैसे में से 85 पैसा रास्ते में ही रह जाता है। पहले लालटेन जलाकर पंजा सारा पैसा रख लेता था। कांग्रेस और राजद से बिहार की सम्मान और पहचान को खतरा है। आज घुसपैठियों के कारण बिहार, बंगाल और असम के लोग अपनी बहन बेटियों के लिए चिंतित हैं, लेकिन कांग्रेस और राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं। यह लोग घुसपैठियों के लिए नारे लगा रहे हैं। यात्रा कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब को पक्का घर देना मेरा लक्ष्य है। जब तक हर गरीब को पक्का मकान नहीं मिल जाता है तब तक मोदी चैन से नहीं बैठने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ हो चुका है। नया टर्मिनल भवन रिकॉर्ड पांच महीने में बना।
उन्होंने आईएनडीआईए (गठबंधन) पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा है, लेकिन अब एनडीए सरकार के समय में यहां विकास हो रहा है। सरकार यहां के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार ने मखाना किसानों की उपेक्षा की।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग यहां आकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्होंने मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा। मखाना किसानों के लिए एनडीए सरकार ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड देने की घोषणा की। बिहार के विकास की गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। जिन लोगों ने बिहार का शोषण किया। इस मिट्टी के साथ धोखा किया वह यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि बिहार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।
पीएम मोदी ने करीब 40 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें मखाना बोर्ड की स्थापना सबसे प्रमुख है। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पूर्णिया की गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत घर की चाबी भेंट की।
इसके बाद उन्होंने मैथिली में लोगों को प्रमाण कहा। कहा कि मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं कि कोलकाता में मेरे कार्यक्रम के कारण मुझे पूर्णिया आने में देर हुई।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बजट में बिहार वासियों के लिए बहुत कुछ दिया। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश और बिहार के लिए इतना कुछ किया है कि आप सभी लोगों को यह सब याद रखना चाहिए। इन्होंने जितना काम किया है कि आप सभी लोगों को इन्हें खड़े होकर प्रमाण करना चाहिए। आप सब खड़े हो जाएगा। अब बिहार बहुत आगे जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के साथ-साथ अब बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि वह पूर्णिया पधारे हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी बिजली, रेलवे, नगर विकास से संबंधित 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। इस सभी योजनाओं की लागत करीब 40 हजार करोड़ है। इन सभी योजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ हो गया है। अब देखिए इस क्षेत्र के लोगों को कितना फायदा मिलता है। अब बिहार में तो सब काम कर ही दिया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए फिर से कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर सभी लोगों को नमन किया। इसके बाद पूर्णिया के कलाकार किशोर कुमार राय ने उन्हें पूरन के पत्ते और मखाना से बनी तस्वीर भेंट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।