Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Expressway: बिहार के इस जिले की हो गई चांदी, इस रूट से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे; टोटल लंबाई 244 KM

    पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण और निर्माण पूर्व तैयारियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया। एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 244.931 किलोमीटर होगी जिसमें पूर्णिया जिले में 59.231 किलोमीटर सड़क बनेगी। यह छह अंचलों और 55 मौजों से गुजरेगा। अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

    By Prakash Vatsa Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्णिया में 6 अंचलों से करेगा एक्सप्रेस-वे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Patna Purnia Expressway) के निर्माण की आरंभिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की गई और भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण पूर्व तैयारियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    244.931 किलोमीटर लंबा होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

    बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बताया कि सड़क तथा परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार ने पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

    पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 244.931 किलोमीटर है, जिसमें से पूर्णिया जिले में 59.231 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। 

    अधिसूचना के अनुसार, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पूर्णिया जिले के छह अंचलों के 55 मौजों से होकर गुजरेगा।

    बीकोठी के सुखसेना व धमदाहा के चिकनी से भी गुजरेगी सड़क

    एक्सप्रेस-वे जिले के बड़हरा अंचल के सुखसेना, भटोतर सहित कुल 17 मौजों से गुजरेगा। इसी प्रकार धमदाहा अंचल के चिकनी, राजघाट गरैल व दमैली सहित कुल 15 मौजों से गुजरेगा। कृत्यानंद नगर अंचल के बिठनौली, खेमचंद, काझा, ठाकुरबाड़ी, अकबराबाद आदि कुल 14 मौजों से सड़क गुजरेगी।

    इसी प्रकार पूर्णिया पूर्व अंचल के हंसदा, मतडोभ, मोहनकुंडा तथा सिकंदरपुर मौजा से पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। कसबा अंचल के फतेहपुर, आलमपुर एवं पूपरिआ तथा डगरूआ अंचल के टेंग्री तथा टेंगरी (242) मौजों से पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगा।

    एडीएम को भू-अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश

    जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को सभी छह अंचलों से संबंधित मौजों में भू-अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को संबंधित अंचलों की भूमि का प्रकार चिह्नित कर भू-अभिलेख अद्यतन करने का निर्देश दिया तथा सभी छह अंचलों से संबंधित मौजों की भूमि का प्रकार चिह्नित करते हुए अवर निबंधक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

    इससे भूमि का वर्तमान एमवीआर विभाग से अपडेट कराया जा सकेगा। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान किए जाने वाले सभी प्रोसेस का फ्लो चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया, जिससे सभी आवश्यक कार्य को समय पूर्व पूर्ण किया जा सके।

    एनएचएआई के परियोजना निदेशक को एलाइनमेंट उपलब्ध कराने का निर्देश

    जिलाधिकारी ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि खेसरा पंजी तैयार कर अन्य आवश्यक कार्रवाई अविलंब की जा सके।

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक्सप्रेस-वे की सभी तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से करना है, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी अभी से आगे जरूरी पड़ने वाले कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

    अपर समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा को निदेश दिया गया कि सभी संबंधित अंचलाधिकारियों से प्रतिदिन संबंधित मौजों की जमाबंदी अद्यतीकरण की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे।

    बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा,अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, अवर निबंधक तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- पटना-आरा और अरवल को जाम से मिलेगा परमानेंट छुटकारा, नीतीश सरकार ने बनाए 2 प्लान; बनेगा फ्लाईओवर-बाइपास

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां 166.82 करोड़ से बनेगी नई सड़क; अटल पथ पहुंचना होगा आसान