Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां 166.82 करोड़ से बनेगी नई सड़क; अटल पथ पहुंचना होगा आसान

    बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम ने राजीवनगर-कुर्जी नाला के लिए 166.82 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। निर्माण में दो साल लगेंगे। नाला पर सड़क बनने से दीघा-आशियाना से अटल पथ तक पहुंचना आसान होगा। साथ ही आनंदपुरी नाला के लिए 86.74 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी हुआ है जिससे पटेलनगर के निवासियों को बोरिंग रोड और राजापुर पुल तक जाने में सुविधा होगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 19 Mar 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां 166.82 करोड़ से बनेगी नई सड़क (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से राजीवनगर-कुर्जी नाला के लिए मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया गया। इसके निर्माण के लिए दो साल की अवधि निर्धारित की गई है। इस नाला के निर्माण पर 166.82 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीघा-आशियाना से अटल पथ को जाेड़ेगी सड़क

    राजीवनगर नाला को पाटकर सड़क बनाने की योजना बनाई गई है। नाला पर सड़क बनने के बाद आशियाना से आने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। वे दीघा-आशियाना सड़क से आसानी से अटल पथ पहुंच जाएंगे।

    साथ ही अटल पथ से लोग अब आसानी से कुर्जी पुल तक पहुंच जाएंगी। वर्तमान में राजीवनगर में नाला होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    आनंदपुरी नाला के लिए टेंडर जारी

    • बुडको की ओर से आनंदपुरी नाला के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है। यह नाला बाबा चौक से राजापुर पुल तक बनेगा। इसके निर्माण पर 86 करोड़, 74 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
    • इसके लिए भी दो वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है। इस नाला के निर्माण से पटेलनगर के निवासियों को बोरिंग रोड एवं राजापुर पुल तक जाने में काफी सुविधा होगी।

    राजीवनगर में 20 फीट गड्ढे में गिरा बच्चा, बुडको द्वारा कराया जा रहा काम

    बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) की ओर से राजधानी में कराये जा रहे नमामि गंगे कार्य के दौरान बरती जा रही लापरवाही लोगों को जान पर भारी पड़ने लगी है। मंगलवार को राजीवनगर के रोड नंबर 23 में पिछले बीस दिनों से खोदे गए गड्ढे में एक बच्चा ई-रिक्शा सहित गिर गया।

    बच्चा को गिरते ही आसपास के लोगों में हाहाकार मच गया। जो जहां था, वहीं से बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को गड्ढे से निकाला गया। बच्चा सुरक्षित है एवं सर पर हल्की चोट आई है, जिसकी मरहम पट्टी कर उसे परिजनों को सौंपा दिया गया।

    संवेदक की ओर से पिछले बीस दिनों से यहां पर गड्ढ़ा काटकर छोड़ दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बुडको के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद बुडको के एमडी अनिमेश कुमार पराशर ने संवेदक की लापरवाही मानते हुए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    राजधानी में कई जगहों पर इस तरह के गड्ढे

    नमामि गंगे के तहत किए जा रहे कार्य के अंतर्गत राजधानी में इस तरह के कई जगहों पर गड्ढे किए गये हैं। जहां पर दुर्घटना की गुंजाइश बनी हुई है। बुडको द्वारा संवेदक को बार-बार निर्देश दिया जा रहा है। परंतु उसकी कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

    संवेदक पर बुडको ने लगाया पांच करोड़ 50 लाख का जुर्माना

    घटना की सूचना मिलते ही पूर्व की घटनाओं एवं कार्य में लापरवाही को देखते हुए एमडी बुडको अनिमेश कुमार पराशर द्वारा संवेदक के खिलाफ 5 करोड़ 50 लाख रुपए जुर्माना, एवं बुडको इंजीनियर पर अनुशासनिक कार्रवाई किया गया है।

    राजीवनगर में एसटीपी के कनेक्शन के लिए वीएटेक वीबाग लिमिटेड द्वारा पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बुडको एवं पटना नगर निगम के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों की परिजनों से बात की।

    बोरिंग रोड में भी काटा गया है गड्ढा

    बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) की ओर से कराये जा रहे नमामि गंगे कार्य में लापरवाही पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले बोरिंग रोड में गड्ढे में गिरने से एक मजदूर की जान चली गई थी। उस घटना से न तो बुडको ने सावधानी बरती न ही निर्माण एजेंसी ने। बोरिंग रोड के बाद राजीवनगर में दूसरी दुर्घटना हो गई। अगर आगे भी सावधानी नहीं बरती गई तो इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेंगी।

    खराब सड़कों पर लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार

    नमामि गंगे कार्य के दौरान शहर की अधिकांश सड़कों खराब हो चुकी हैं। बुडको के एमडी ने राजधानी की सड़कों को एक सप्ताह के अंदर सभी सड़कों को ठीक करने का निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया था लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है।

    एमडी द्वारा निर्धारित अवधि समाप्त हो गई और सड़कों की बदहाली कायम है। दीघा से लेकर कंकड़बाग तक खराब सड़कों के कारण लोग वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन सड़कों को ठीक करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे को लेकर आ गई खुशखबरी! छह जिलों के लिए जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करना पड़ेगा भारी; जु्र्माने की राशि सुनकर छूट जाएंगे पसीने