Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : पूर्णिया की बेटी परंपरा ठाकुर ने बढ़ाया देश का मान, बनीं निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:33 PM (IST)

    पूर्णिया की बेटी ने देश भर में नाम रौशन किया है। दरअसल चर्चित लोक गायिका परंपरा ठाकुर को चुनाव आयोग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। परंपरा अब तक कई हिंदी फिल्मों में संगीत निर्देशन का काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई पॉपुलर गायकों के साथ मिलकर सुपरहिट गाने भी गाये हैं। ब्रांड एंबेसडर ऐसे समय में बनाया गया है जब वोटिंग को लेकर पूर्णिया में प्रचार थम जाएगा।

    Hero Image
    पूर्णिया की बेटी परंपरा ठाकुर ने बढ़ाया मान

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया की एक और बेटी ने देश स्तर पर अपना नाम रौशन किया है। जिले के धमदाहा निवासी प्ले बैक सिंगर व लोक गायिका परंपरा को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परंपरा धमदाहा मध्य निवासी मैथिली के महान कवि गीतकार एवं फिल्म निर्माता रविंद्र नाथ ठाकुर की पौत्री हैं तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं संगीतकार अविन्द्र नाथ ठाकुर व संगीता ठाकुर की पुत्री है। परंपरा बालिवुड में प्लेबैक सिंगर भी हैं। वे 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो द वायस इंडिया के पहले सीजन में फाइनल राउंड तक पहुंची थी।

    कई हिंदी फिल्मों का संगीत निर्देशन कर चुकी हैं

    इसके अलावा कई हिंदी फिल्म का संगीत निर्देशन कर चुकी है। उन्होंने मशहूर सिंगर सचेत टंडन के साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने गाये। एक्टर शाहित कपूर की फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गाने बेख्याली से परंपरा और सचेत को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया।

    परंपरा एवं सचेत को तीन वर्ष पूर्व फिल्म कबीर के लिए बतौर गायक कलाकार एवं संगीत निर्देशक फिल्म फेयर अवार्ड से पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्होंने टायलेट: एक प्रेम कथा, पल पल दिल के पास आदि फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है।

    इस उपलब्धि से जिले वासियों में हर्ष व्याप्त

    उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उन्हें मतदाता जागरूकता के लिए अपना ब्रांड एबेंसडर बनाया है। परंपरा ठाकुर की इस उपलब्धि से धमदाहा सहित जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है।

    समाज सेवी गिरजानंद झा, प्रोफेसर मधुवंश झा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम कांत झा, डॉक्टर एके झा, डॉक्टर प्रोफेसर राजशेखर ठाकुर,अधिवक्ता राजेश कुमार झा, आदि ग्रामीणों ने परंपरा को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए इसे समस्त ग्रामीण समाज के लिए गौरव की बात बताई।

    ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा अपने दादा महान गीतकार एवं मिथिला विभूति स्वर्गीय रविंद्र नाथ ठाकुर की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Gopal Mandal : 'क्षेत्र में नहीं जाते...', अजय मंडल के बारे में ये क्या बोल गए JDU विधायक? करने लगे खुद की तारीफ

    Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं अंशुल अविजीत? जो रविशंकर प्रसाद का करेंगे सामना; कांग्रेस नेता के हैं पुत्र