Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चलेगा... पीएम मोदी इस्तीफा दें', भारत-पाक सीजफायर पर बोले MP पप्पू यादव

    सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देश अमेरिका के ट्वीट से नहीं चल सकता ऐसे प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर वाले ट्वीट पर नाराजगी जताई। उन्होंने पाकिस्तान पर विश्वास न करने और पीओके वापस लेने की बात कही। यादव ने पुलवामा और पहलगाम हमलों पर सरकार से जवाब मांगा और संसद सत्र बुलाने की मांग की।

    By Deepak Sharan Verma Edited By: Rajat Mourya Updated: Sun, 11 May 2025 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    'देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चलेगा... पीएम मोदी इस्तीफा दें', भारत-पाक सीजफायर पर बोले MP पप्पू यादव

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। अमेरिका के ट्वीट ड(एक्स) पर देश नहीं चल सकता है। ऐसे पीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त बातें लोक सभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिसके पास खुद कॉमन सेंस नहीं है, वह देश के कॉमन सेंस की बात कैसे कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के सीजफायर पर सहमति हो जाने की बात लिखी थी। उसी ट्वीट में दोनों देशों के सीजफायर के लिए सहमति जताने और कॉमन सेंस के इस्तेमाल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने धन्यवाद दिया था।

    इस पर सांसद पप्पू यादव खासे नाराज नजर आए और उन्होंने कहा कि देश ऐसे नहीं चलता है। अगर देश नहीं चला पा रहे हैं तो कुछ समय के लिए हमें ही रक्षा मंत्री बना दें। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पाकिस्तान सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इस तरह से जनता और सेना का मनोबल कमजोर हुआ है।

    'पाकिस्तान झूठा वादा करता रहा...'

    उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ है, तो पीछे हटना कहां तक उचित है। आतंकियों से पाकिस्तान की जनता भारत से ज्यादा परेशान है। आतंकी ही वहां सरकार चला रहे हैं। सरकार से अधिक पैसे तो आतंकियों के पास हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से झूठा वादा करता रहा है, उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। आतंकियों को समाप्त करने में पूरी दुनिया का समर्थन लेना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि पीओके वापस मिलना चाहिए। कहा कि नेताओं से लड़ने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वह केवल चुनाव लड़ने के लिए हैं और कुर्सी पर ऐश-आराम करने के लिए जीते हैं। वे केवल राजनीति करने के लिए हैं। वे कभी पुलवामा, तो कभी पहलगाम पर चुनाव जीतना जानते हैं। सभी चीजों में अवसर खोज लेते हैं।

    'आज देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा...'

    उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। उन्होंने भारत के सम्मान के लिए बांग्लादेश को आजाद कराया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर से सारी सिक्युरिटी क्यों हटा ली गई। सांसद ने सवाल उठाया है कि एक सप्ताह पहले पहलगाम में जवान की तैनाती थी उसे क्यों हटा ली गई। घुसपैठ होती है, लेकिन बारूद पाकिस्तान से नहीं आता है। यहां पर कौन से लोग हैं जो इस आतंकियों को बारूद पहुंचा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि मुनासिर अहमद का नाम पुलवामा के साजिशकर्ताओं में भी शामिल था और अब छह साल बाद पहलगाम में भी नाम आया है। अब तक सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर पाई।

    सांसद ने इस मुद्दे पर लोकसभा का सत्र बुलाने की मांग की है। कहा इस पर काफी सवाल हैं जिसका जवाब सरकार को देना है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। पूरी दुनिया को भारत से उम्मीद है। आतंकवाद को भारत ही खत्म कर सकता है।

    ये भी पढ़ें- India Pakistan Tension: 'भारत ने हमला किया तो...', सम्राट चौधरी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

    ये भी पढ़ें- 'अगला कदम PoK वापस लेना', भारत ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश- 'गोली चली, तो यहां से गोला चलेगा'