Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में 'बड़ा भाई' की भूमिका निभाए कांग्रेस, पप्पू यादव ने CM नीतीश कुमार को भी दिया ये ऑफर

    पप्पू यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी साथ आने का ऑफर दिया। पप्पू यादव ने कहा कि गठबंधन में किसे शामिल किया जाए यह राहुल गांधी खुद तय करें। उस दौरान उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि राहुल और प्रियंका में ही है पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने की ताकत है।

    By Rajeev Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 16 Dec 2024 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को दिया बड़ा ऑफर

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाए। चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाना चाहिए। बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए। मेरी इच्छा है कि सीएम नीतीश कुमार भी साथ आएं, लेकिन गठबंधन में किसे शामिल किया जाए यह राहुल गांधी खुद तय करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस करेगी संगठन विस्तार

    पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी में लड़ने की ताकत है तो वह राहुल और प्रियंका गांधी में है। इसलिए बिहार में गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस करे। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बिहार में नए साल में 15 जनवरी के बाद से अपने संगठन का विस्तार करने के साथ मजबूत करेगी।

    पेपर लीक पर उठाए सवाल

    पेपर लीक पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है। नालंदा शहर जुर्म का केंद्र बन गया है। जितने पेपर लीक हो रहे, उसमें नालंदा केंद्र बिंदु है। दो दिन पहले भी बच्चों को पेपर नहीं दिए गए, ताला लगा दिया। जिन्हें माफिया ने सेंटर भेजा, टीचर की भूमिका निभाई, उसी को आंसर लिखाया गया। पढ़ने वाले बच्चे वंचित रह गए।

    प्राइवेट नौकरी में आरक्षण देने का वादा

    • पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जिन मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे हैं, वही मुद्दा मेरा भी है।
    • हमारी सरकार बनेगी तो हम प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का प्रवधान करेंगे।
    • सभी तरह की ठेकेदारी में 40 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं के लिए 10 लाख रुपये तक के ठेके को आरक्षित करेंगे।

    2025 का रोडमैप बना रणनीति तय करेगा हम

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी 2025 का रोडमैप बनाकर आगे की रणनीति तय करेगी। वह रविवार को पार्टी के पटना कार्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सदस्यता महाअभियान के तहत दिसंबर तक 10 लाख सदस्य बनाना था, जिसके करीब पार्टी पहुंच चुकी है।

    सदस्यता महाअभियान की तिथि बढ़ा कर 31 जनवरी की जा रही है। अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी का जिला सम्मेलन वहीं होगा, जिससे जुड़े विधानसभा क्षेत्र में पार्टी मजबूत हो।

    प्रदेश अध्यक्ष ने लोजपा (पारस) महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा को उनके समर्थकों के साथ सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, बीरेंद्र सिंह, श्याम सुन्दर शरण, मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'गंगा में समाहित कर देंगे मुंगेरीलाल के हसीन सपने', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

    Bihar Politics: '...सब पार्टी ठीक रहेगी, लेकिन जदयू गड़बड़ा जाएगा'; नीतीश के करीबी नेता ने क्यों कह दी ऐसी बात