Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: '...सब पार्टी ठीक रहेगी, लेकिन जदयू गड़बड़ा जाएगा'; नीतीश के करीबी नेता ने क्यों कह दी ऐसी बात

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 05:14 PM (IST)

    जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा ने कहा है कि नीतीश कुमार की मजबूत नेतृत्व और जदयू की मजबूती के कारण बिहार को केंद्र से अधिक धन मिला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई दिशा प्राप्त की है। इसके साथ जदयू नेता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फिल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में यह कहा जा रहा था कि और सब पार्टी ठीक रहेगी, लेकिन जदयू गड़बड़ा जाएगा। जदयू का क्या प्रदर्शन रहा, आप सभी लोगों ने देखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झा ने कहा कि आज दिल्ली में सरकार चल रही है, उसमें बिहार का बहुत बड़ा योगदान है। निर्मला सीतारमण यहां आई थी, दरभंगा व मधुबनी में हजारों करोड़ रुपये का ऋण बांटी हैं। जब वे बजट पढ़ रही थी तो विपक्ष के लोगों ने कहा कि ये बिहार का बजट है।

    बिहार को पहले साल में सात हजार करोड़ मिला

    जदयू नेता ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि नीतीश कुमार को आप लोगों ने ताकत दी। एनडीए सरकार को मजबूत किया। बिहार को पहले साल में सात हजार करोड़ मिला है। इसका मतलब अगले पांच साल में क्या मिलेगा। हिसाब जोड़िएगा, कहां खर्च होगा।

    झा ने कहा कि नीतीश कुमार को अपना तो कुछ करना नहीं है, ये जनता के बीच में ही खर्च होगा। पैसा मिलेगा तभी तो काम होगा। अगर किसी को कुछ मदद करना है, काम करना है तो पैसा रहेगा, तभी काम होगा, नेपाल से छापकर थोड़े ही लाएंगे।

    वे रविवार को दरभंगा के पोलो मैदान में जिला जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री लेशी सिंह, मदन सहनी आदि के साथ सम्मेलन का उदघाटन किया।

    नीतीश कुमार ईमानदार मुख्यमंत्री- संजय

    राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष झा ने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार मुख्यमंत्री थे, तब न साइकिल दिए। रोड़ बनाए, बिजली की सुविधा दिए। यदि बेईमान लोग रहता तो क्या होता। पहले सरकार नहीं था क्या, पैसा कहां चला जाता था, क्यों नहीं स्कूल बनता था, व्यवस्था ठीक होती थी।

    उन्होंने कहा कि बिहार का असली टाइम अभी आया है और दरभंगा का खासकर। आजकल लोकसभा या राज्यसभा में संविधान के ऊपर चर्चा चल रही है। इस चुनाव में भारी कन्फ्यूजन किया था कि संविधान खतरे में है। इस देश में संविधान कब खतरे में आया। नीतीश कुमार 19 महीने जेल में रहे हैं। कांग्रेस के लोगों ने जेल में रखा।

    कहां संविधान खतरा में आया- संजय

    • झा ने कहा कि संविधान खतरे में तभी रहा जब कांग्रेस की सरकार आई है। नरेन्द्र मोदी तो 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, इतना सपोर्ट है, कहां संविधान खतरा में आया। इस पर डिबेट चल रहा है संसद में। लोकसभा में खत्म हो गया, अब राज्यसभा में चलना है। पार्टी की ओर से उन्हें भी संविधान के ऊपर बात रखना है।
    • उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा का चुनाव हुआ अगर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और कोसी के साथी मदद नहीं करते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते।
    • जो आज तक नीतीश कुमार को वोट नहीं दिए खासकर उनसे अपील करते हुए कहा कि यदि आपको लगता है कि नीतीश कुमार ने काम किया है, आप लोगों के लिए, यदि नहीं लगता है अपनी आत्मा से पूछ लीजिए।
    • नीतीश कुमार ने सबके बाल बच्चे का ध्यान रखा। सबके लिए काम किया तो एक बार मौका है 2025 में सब हिसाब बराबर कर दीजिए।

    कुछ ईमानदार लोग भी बेईमान लोगों के साथ खड़े- झा

    झा ने कहा कि आप काम करने वाले के साथ नहीं खड़ा होइएगा, बेईमान के साथ खड़ा होइएगा तो आप उन्हीं के साथ चले गए। महाभारत में क्या हुआ था। कुछ ईमानदार लोग भी बेईमान लोगों के साथ खड़े थे। डबल इंजन सरकार का फायदा हम लोगों को तभी मिलेगा जब ईमानदारी से साथ देंगे। दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर में सिचाई की सुविधा के लिए भारत सरकार पैसा देने जा रही है। उसका प्रस्ताव बनकर जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Smart Meter: 1 साल बिना रिचार्ज चला काम, फिर बिजली कटी और आया भारी-भरकम बिल; सवाल पूछने पर मिला चौंकाने वाला जवाब

    बदल जाएगी मुजफ्फरपुर की सूरत, युवा अब रोजगार के लिए नहीं होंगे परेशान; 788 एकड़ जमीन पर लगेंगे बड़े उद्योग