Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से मिली धमकी; 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 06:12 PM (IST)

    पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। धमकी में कहा गया है कि 24 दिसंबर से पहले उन्हें मार दिया जाएगा। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। इससे पहले भी पप्पू यादव को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।

    Hero Image
    पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी। फाइल फोटो - PTI

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये पाकिस्तान से आई है। खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने नौ सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है। योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी गई है। साथ ही यह कार्य उनके जन्म दिन 24 दिसंबर से पहले कर देने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगी। वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।

    'तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी'

    आगे लिखा, बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जा। वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। सो लो नींद जी भर के। तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी। समय आ गया है, तुम्हारे मरने का।

    'अगले 15 दिनों के अंदर...'

    इससे पहले, 13 नवंबर को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देंने की धमकी दी थी।

    कई बार मिल चुकी धमकी

    इससे पहले सात नवंबर को छठ के संध्या अर्घ्य पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के आफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गये थे। सांसद के पीए ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व में ही धमकी संबंधी आयी सूचना के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनसे जुड़े हर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav Interview: शुरू से BJP के साथ मिले थे चंपई, पप्पू यादव ने किया चौंकाने वाला खुलासा; पूछा- कितने पैसे मिले?

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू', पप्पू यादव के ऑफिस को 15 दिन में उड़ाने की धमकी; चिट्ठी पढ़ते ही मचा हड़कंप