Pappu Yadav: पप्पू यादव से कहीं अधिक अमीर हैं उनकी सांसद पत्नी, इतने करोड़ की हैं मालकिन
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भर दिया है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दायर किया है उसके अनुसार उनसे अधिक संपत्ति उनकी पत्नी सांसद रंजीत रंजन के पास हैं। दायर हलफनामे के मुताबिक पप्पू यादव के पास कुल संपत्ति 16266042 रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 77819869 रुपये स्थावर और कुल स्वअर्जित संपत्ति है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। दूसरे चरण में हो रहे पूर्णिया लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन गुरुवार को चर्चित नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वे इससे पहले भी यहां से निर्दलीय सांसद रहे हैं।
उन्होंने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दायर किया है, उसके अनुसार उनसे अधिक संपत्ति उनकी पत्नी सांसद रंजीत रंजन के पास हैं।
दायर हलफनामे में पप्पू यादव ने अपनी कुल संपत्ति 1,62,66,042 रुपये और उनकी पत्नी के पास 7,78,19,869 रुपये स्थावर और कुल स्वअर्जित संपत्ति है। पप्पू यादव ने 1991 में बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है।
पप्पू यादव के पास नकदी 3,16,000 रुपये
हलफनामा में अपनी संपत्ति का जो ब्योरा उन्होंने दाखिल किया है, उसके अनुसार वे वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4,69,070 रुपये का आयकर दाखिल किया है। जबकि उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने 22-23 में 4,05,278 रुपये का आयकर जमा कराया है।
पप्पू यादव के पास नकदी 3,16,000 तथा उनकी पत्नी के पास 2,77,500 रुपये है। वहीं बैंक में पप्पू यादव के पास 8,65,621 रुपये जमा है, जबकि पत्नी का 30,47,688 रुपये है।
पप्पू यादव ने विभिन्न बीमा पालिसी में भी इंवेस्ट किया है। उन्होंने सात लाख 91 हजार 094 रुपये डाक बचत, राष्ट्रीय बचत योजना व अन्य बीमा पॉलिसी में इंवेस्ट किया है।
एक कार और 150 ग्राम सोना
पप्पू यादव ने दायर ब्योरे में बताया है कि उनके पास चार लाख रुपये की एक इनोवा कार है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक पांच लाख की मोटर साइकिल है।
पप्पू यादव ने स्वर्ण आभूषण होने की भी जानकारी दी है। उनके पास 42,44,738 रुपये मूल्य के 150 ग्राम सोने के आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 89,76,291 मूल्य के सोने के जेवरात हैं। पूर्व सांसद के पास फुलवारीशरीफ पटना में 4550 वर्गफूट का मकान भी है, जिसका मूल्य 1.35 करोड़ है।
विभिन्न थानों में 41 मामले दर्ज हैं
पप्पू यादव पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। दायर हलफनामे में उन पर 41 मामला दर्ज होने की सूचना दी गई है जो विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ये मामले विभिन्न कोर्ट में विचाराधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।