Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: सर्विस पिस्टल के साथ लूटपाट करने लगे दारोगा जी, 2 सिपाहियों के साथ हुए अरेस्ट; ऐसे खुला मामला

    Updated: Wed, 14 May 2025 10:20 PM (IST)

    खजांची हाट थाना के दारोगा ने दो सिपाहियों और एक प्राइवेट ड्राइवर के साथ मिलकर एक व्यक्ति से सर्विस पिस्टल दिखाकर 1.10 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित को धमकी भी दी गई। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए दारोगा और सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मशहूर फिल्म वर्दी वाला गुंडा लोगों की जुबान पर आ गया। शहर के खजांची हाट थाना में पदस्थापित एक पुलिस अवर निरीक्षक ने दो सिपाहियों व वाहन के प्राइवेट चालक के साथ मिलकर जिस तरह की घटना को अंजाम दिया, उससे पूरा महकमा भी भौचक रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल तान दी और सभी के सहयोग से एक व्यक्ति से एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। बात खुले नहीं, इसके लिए बड़ी-बड़ी धमकी भी पीड़़ित को दी गई।

    बात पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के कानों तक पहुंची और फिर पुलिस अवर निरीक्षक के साथ-साथ दो सिपाहियों व चालक को जेल की हवा भी खानी पड़ी। तीनों पुलिस कर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।

    14 मई की रात हुई वारदात

    जानकारी के अनुसार कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी संजय यादव के पुत्र अभिनंदन यादव के साथ यह घटना घटी थी।

    14 मई की रात बारह बजे रात्रि गश्ती पर निकले दारोगा की अगुवाई में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

    खजांची हाट के पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार व योगेंद्र पासवान के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

    इसके अलावा पुलिस कर्मियों के साथ घटना में संलिप्त केनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया विशनपुर गांव निवासी सह पुलिस वाहन के प्राइवेट चालक अमन कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    पीड़ित द्वारा थाना में दर्ज करायी गई प्राथमिकी के अनुसार वह रात करीब 12 बजे उस रास्ते से गुजर रहे थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चुन्नी उरांव चौक पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

    यह भी पढ़ें-

    जहानाबाद मंडल कारा की बैरक में महिला सिपाही ने की खुदकुशी, सामने आया डिप्रेशन वाला एंगल; उधर भाई ने बताई ये वजह