जहानाबाद मंडल कारा की बैरक में महिला सिपाही ने की खुदकुशी, सामने आया डिप्रेशन वाला एंगल; उधर भाई ने बताई ये वजह
जहानाबाद के काको स्थित मंडल कारा में 27 वर्षीया महिला सिपाही शिवानी कुमारी ने खुदकुशी कर ली। वह कटिहार जिले की निवासी थीं। जेल अधीक्षक ने बताया कि ड्यूटी के बाद वह अपने बैरक में गई थी जहां उसका शव पंखे से लटका मिला। उसे जेल के डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जहानाबाद के काको स्थित मंडल कारा में बुधवार को एक 27 वर्षीया महिला सिपाही शिवानी कुमारी ने खुदकुशी कर ली।
वह कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद गुप्ता की पुत्री थीं। जेल अधीक्षक उदय कुमार ने बताया कि सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक ड्यूटी कर वह अपने बैरक में चली गई थी।
जब उसकी साथी महिला सिपाही बैरक में गई तो उसका शव पंखे से लटका देखा। आनन फानन उसे जेल के डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर घटना की सूचना सिपाही के स्वजन को दी गई। साथी महिला सिपाही के अनुसार वह कुछ ही दिनों में होने वाली अपनी शादी को लेकर अवसाद में थी। वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी।
भाई ने कहा- छुट्टी को लेकर भी कुछ समय तक तनाव में थी
फिलहाल, पुलिस मृत सिपाही के मोबाइल को जब्त कर सीडीआर निकाल रही है। इधर, उसके भाई शुभम कुमार का कहना है कि शिवानी की शादी की बात चल रही थी।
परंतु, इस कारण वह तनाव में नहीं थी और ना ही खुदकुशी कर सकती है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गत दस मई को उसकी फुफेरी बहन की शादी संपन्न हुई है।

इसके लिए उसने जेल अधीक्षक से छुट्टी मांगी थी, लेकिन मना कर दिया गया। इस कारण वह थोड़े समय के लिए तनाव में थी, परंतु मंगलवार की रात मां से मोबाइल पर लंबी बातचीत में वह सामान्य थी।
हंसी-खुशी सबसे बात की। घटना की सूचना के बाद जब उसकी साथी महिला सिपाही के मोबाइल पर कॉल किया तो रिसिव नहीं हुआ, जिससे कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हुई हैं।
भाई ने बताया कि 2016 में बहन ने नौकरी ज्वाइन की थी। पहली पोस्टिंग पूर्णिया, दूसरी अररिया में थी। डेढ़ वर्ष से जहानाबाद जेल में सिपाही के रूप में कार्यरत थी। वह तीन बहन व एक भाई है। तीन बहनों में वह दूसरे नंबर पर थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।