Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना का मौसम विज्ञानी रोशन मुखिया के नाम से निर्गत सिम का करता था उपयोग, पूर्णिया SP ने दी नई जानकारी

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:14 PM (IST)

    बिहार में परीक्षा केंद्र घोटाले का खुलासा हुआ है। पटना के अयप्पन ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के संचालक मौसम विज्ञानी प्रिंस पांडेय ने नालंदा के रोशन मुखिया के नाम से जारी मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया। रोशन मुखिया ने पुलिस को बताया कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोको पायलट की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राजीव कुमार, पूर्णिया। पटना के अयप्पन आन लाइन परीक्षा सेंटर का संचालक मौसम विज्ञानी प्रिंस पांडेय नालंदा के रहने वाले रोशन मुखिया के नाम से निर्गत मोबाइल सिम का उपयोग कर रहा था।

    इस बात का खुलासा पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान रोशन मुखिया ने खुद किया है। पटना में मौसम विज्ञानी के रूप में कार्यरत प्रिंस पांडेय गर्दनीबाग के अयप्पन आन लाइन परीक्षा सेंटर का संचालक हैं, जहां लोको पायलट की आन लाइन परीक्षा होनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशन मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई थी। इसके लिए एक छात्र से बीस- बीस लाख की रकम वसूली जानी थी।

    जिस दिन पुलिस ने रोशन मुखिया को पटना के अयप्पन आन लाइन परीक्षा सेंटर से गिरफ्तार किया, उस दिन तक दस छात्रों ने निर्धारित रकम की

    हस्ताक्षर युक्त चेक एवं मूल प्रमाण पत्र बंधक के रूप में रोशन मुखिया के पास जमा कर दिया था। रोशन मुखिया के पास से मिले बैंग से पुलिस ने चेक एवं छात्रों का मूल प्रमाण पत्र भी बरामद कर लिया है।

    बताया जाता है कि अयप्पन आन लाइन परीक्षा सेंटर के मालिक मौसम विज्ञानी प्रिंस पांडेय के सहयोग से इस केंद्र पर भी फर्जीवाड़ा की बड़ी योजना तैयार थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

    मौसम विज्ञानी के संबंध में पूर्णिया पुलिस ने पटना पुलिस को भी सूचित कर दिया है। वहीं फरार मौसम विज्ञानी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।

    इधर शेखपुरा बरबीघा के रहने वाले गौरव उर्फ गौतम की तलाश भी पुलिस काफी सरगर्मी के साथ कर रही है। मौसम विज्ञानी प्रिंस पांडेय मोबाइल नंबर 7250204777 का उपयोग कर रहा, था जो रोशन मुखिया के नाम से रजिस्टर्ड है।

    फर्जीवाड़े के लिए रोशन मुखिया कई मोबाइल नंबरों का करता था उपयोग

    पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि फर्जीवाड़ा को लेकर नालंदा का रहने वाला रोशन मुखिया एक व दो नहीं बल्कि कई मोबाइल नंबरों का उपयोग करता था।

    पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में रोशन मुखिया ने खुद स्वीकार किया है कि उसके पास एक, दो नहीं बल्कि कई मोबाइल नंबर है, जिसका वह अलग- अलग कामों में उपयोग करता था।

    उसने पुलिस को बताया कि जब पूर्णिया के डिजीटल आन लाइन परीक्षा सेंटर पर फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ में आ गया तो वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहां से निकल भागा।

    उस वक्त उसके पास मोबाइल नंबर 8877226611, 8877375782, एवं तीसरा मोबाइल नंबर 6205989544 था। तीसरा मोबाइल नंबर मेरे साथी राहुल राज के नाम से हैं।

    उसने बताया कि पूर्णिया से फरार होने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था मगर जब उसे पता चला कि पूर्णिया की घटना में उसका नाम नहीं है तो उसने बीस नवंबर 2024 को एक मोबाइल फोन तथा 22 नवंबर 2025 को अपने दो अन्य मोबाइल फोन को खोला।

    शेखपुरा का गौरव छात्रों की तलाश में बंगाल तक जाता था

    रोशन मुखिया ने बताया कि शेखपुरा के रहने वाला गौरव उर्फ गौतम पांच नवंबर 2024 को भी छात्रों की व्यवस्था के लिए उसके साथ पूर्णिया आया था।

    इसके बाद जब 11 नवंबर 2024 से परीक्षा शुरू हुई तो वह पूर्णिया आया तथा उसके बाद वह 12 नवंबर को छात्रों की खोज में बंगाल चला गया।

    बंगाल से वापस आने के दौरान उसे पूर्णिया के आन लाइन सेंटर पर छापेमारी की सूचना मिली, जिसके बाद वह कोढ़ा के रास्ते पटना चला गया।

    पटना के फरार मौसम वैज्ञानिक प्रिंस पांडेय की फरारी की स्थिति में उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। इसको लेकर पटना पुलिस को भी पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है। शेखपुरा बरबीघा के रहने वाले गौरव की भी पुलिस को तलाश है।-कार्तिकेय .के शर्मा, एसपी, पूर्णिया।

    यह भी पढ़ें-

    वॉट्सएप-फेसबुक पर अफवाह फैलाने वाले सावधान, BPSC परीक्षा के पहले EOU अलर्ट; होगी डिजिटल पेट्रोलिंग