Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70th Exam: वॉट्सएप-फेसबुक पर अफवाह फैलाने वाले सावधान, BPSC परीक्षा के पहले EOU अलर्ट; होगी डिजिटल पेट्रोलिंग

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 09:19 AM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आस-पास पुलिस अधिकारियों का कड़ा पहरा है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखी जा रही है जिससे की किसी भी तरह के भ्रामक मैसेज को फैलने से रोका जा सके। EOU डिजिटल पेट्रोलिंग के माध्यम से फेसबुक एक्स पर नजर रख रहा है।

    Hero Image
    अफवाह या भ्रामक खबर को रोकने के लिए EOU करेगा डिजिटल पेट्रोलिंग

    राज्य ब्यूरो, पटना।  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा शुक्रवार को आयोजित होने वाली 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी अलर्ट है। ईओयू का सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट को विशेष निगरानी बरतने का टास्क दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EOU कर रही डिजिटल पेट्रोलिंग

    इसको लेकर फेसबुक, वाट्सएप, एक्स जैसे प्लेटफार्म की डिजिटल पेट्रोलिंग भी की जा रही है, ताकि परीक्षा से जुड़ी किसी भी अफवाह या भ्रामक खबर से तत्काल निपटा जा सके। इससे साथ ही EOU ने अभ्यर्थियों को भी इनसे बचने की सलाह दी है। 

    इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) परीक्षा में असामाजिक तत्वों और साइबर ठगों के सक्रिय होने की आशंका जताते हुए सभी जिलों को भी अलर्ट किया है। ईओयू के स्तर से जारी एडवाइजारी पर जिलों में काम भी शुरू हो गया है। कई जिलों में परीक्षा अवधि में एहतियातन फोटो कॉपी की दुकानें भी स्थानीय प्रशासन के स्तर से बंद कराई गईं हैं।

    912 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए चार लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

    परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटा पहले सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया है। 12 बजे से परीक्षा होगी। 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

    गड़बड़ी की सूचना 8544428404 पर दें

    • ईओयू ने एडवाइजरी कर कहा है कि बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न-पत्र या उत्तर उपलब्ध कराने का कॉल या संदेश आए तो सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर थाने में दें।
    • ऐसे भ्रामक संदेश दूसरे लोगों के ग्रुप में फारवर्ड न करें। ईओयू ने सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का वाट्सएप नंबर 8544428404 भी जारी किया है।
    • इसके साथ ही ई-मेल आइडी एसपीसाइबर-बीआइएच@जीओवी.इन पर भी सूचना देने का आग्रह किया गया है।

    सीएचओ परीक्षा में फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी पटना

    बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एक दिसंबर को 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की बहाली के लिए आयोजित की गई परीक्षा में हुई धांधली मामले में ईओयू की छापेमारी जारी है।

    इस मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश में ईओयू की अलग-अलग टीमें पटना, दानापुर, नालंदा समेत आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    BPSC 70th Exam: परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो खैर नहीं, आपको बीपीएससी कर देगा लाइफ टाइम के लिए बैन

    BPSC 70th Exam: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आज, 912 केंद्रों पर 4.80 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम