Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शेरशाह मेडिकल कॉलेज में गलत ऑपरेशन से महिला की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 09:51 PM (IST)

    केनगर थाना क्षेत्र के भोटहा चौक बनभाग से सटे उत्तर झून्नी इस्तम्बरार पंचायत स्थित शेरशाह मेडिकल कॉलेज में एक महिला के गलत ऑपरेशन के कारण मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि उक्त मेडिकल कॉलेज के दलाल सह कम्पाउंडर द्वारा चिकित्सक से गलत आपरेशन करवा दिया गया और महिला की गंभीर स्थिति को देखतो हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उसे रेफर कर दिया।

    Hero Image
    मृतक के घर पर स्वजनों से घटना की जानकारी लेती पुलिस

    संवाद सूत्र, केनगर(पूर्णियां)। केनगर थाना क्षेत्र के भोटहा चौक बनभाग से सटे उत्तर झून्नी इस्तम्बरार पंचायत स्थित शेरशाह मेडिकल कॉलेज में एक महिला को उक्त मेडिकल कॉलेज के दलाल सह कम्पाउंडर द्वारा चिकित्सक से गलत ऑपरेशन करवा दिया गया।

    महिला की गंभीर स्थिति को देख मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उसे रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत भागलपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को केनगर थाना लाया तथा दलाल सह कम्पाउन्डर एवं मेडिकल कॉलेज के विरूद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मृतिका के पति ने ये बताया

    पुलिस को दिए आवेदन में मृतिका के पति झून्नी इस्तम्बरार पंचायत के वार्ड संख्या- 3 के बेगमपुर ततमा टोला निवासी खुशी लाल दास का पुत्र पिंकू दास ने बताया कि बीते 2 अप्रेल को 10 बजे सुबह मेरी 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी को गर्भाशय में सूजन आने की वजह से डॉ. इरशाद खान के शेरशाह मेडिकल कॉलेज में कम्पाउंडर सह दलाल मो अवरार आलम उर्फ डब्लू के झांसे आकर ऑपरेशन करवाया।

    ऑपरेशन के बाद बह रहा था खून 

    बताया की ऑपरेशन बाद पत्नी के गर्भाशय से खून बहना चालू हो गया। कहा की बार बार कहने पर कम्पाउंडर मरा हुआ खून बता रहे थे। 3 अप्रेल को मेरी पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने 3 अप्रेल को ही पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

    मृतिका के पति ने पुलिस को बताया की कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के साथ ही चिकित्सक ने जांचो परान्त भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया की भागलपुर में 4 अप्रेल को ही पत्नी को भागलपुर के तिलकामांझी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे जहां जांच के दौरान ही करीब 9 बजे रात मेरी पत्नी पूनम देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    घटना के बाद मृतकों में कोहराम

    उक्त घटना से मृतक परिजनों बीच कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा। दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढे़ं-

    Bihar News: जेनेरिक दवाओं के दाम फिर बढ़ेंगे, जेब पर एक माह दूसरी बार बढ़ेगा बोझ; बस इस बात का है इंतजार

    Gaya Power Cut: गर्मी की दस्तक का पड़ रहा बिजली पर असर, घंटों पावर कटौती से परेशान लोग