Updated: Mon, 24 Feb 2025 08:27 AM (IST)
बीमा भारती पर उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गुड़िया का कहना है कि बीमा भारती ने उनके घर में चोरी करवाई और उनकी हत्या की साजिश रची। गुड़िया ने भवानीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं बीमा भारती ने कहा की इस तरह की कोई बात नहीं है यह आरोप पूरी तरह से निराधार है।
जागरण संवाददाता, भवानीपुर (पूर्णिया)। रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) द्वारा भवानीपुर पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराने का मामला अब नया मोड़ ले चुका है।
बीमा भारती की सौतन और अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर ही चोरी कराने और उनकी हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं, गुड़िया मंडल ने भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत देते हुए कहा कि बीमा भारती ने ही बदमाशों को उनके घर में चोरी करने भेजा और इसके पीछे असली मकसद उनकी हत्या करना था।
गुड़िया मंडल ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने बताया कि वह अपने पति अवधेश मंडल के साथ इस मकान में रहती थीं, लेकिन पति के जेल जाने के बाद से एक निजी हाउस गार्ड के साथ अकेली थीं। घटना के दिन संयोग से वह अपने मायके गई हुई थीं और उनका निजी गार्ड भी अपने घर गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुड़िया का दावा है कि अगर वह उस दिन घर में होतीं, तो उसकी हत्या हो सकती थी। आवेदन छीनकर फाड़ने का भी आरोप गुड़िया मंडल ने लगाया है।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद जब उन्होंने भवानीपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देने की कोशिश की, तो बीमा भारती ने वह आवेदन जबरन छीनकर फाड़ दिया और खुद एक नया आवेदन बनाकर पड़ोसियों को झूठा फंसाने की साजिश रची।
इसके बाद उन्होंने रविवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और असली दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पति से मिलने तक नहीं गईं बीमा भारती
गुड़िया मंडल ने कहा कि बीमा भारती ने अपने पति अवधेश मंडल से केवल एक बार जेल में मुलाकात की थी, वह भी अपने बेटे राजा की जमानत के सिलसिले में। इसके बाद से उन्होंने न तो अपने पति की कोई खबर ली और न ही उनसे मिलने गईं।
वहीं, गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल से अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी जान को खतरा बना रहेगा।
पुलिस ने शुरू की जांच, बीमा बोलीं- आरोप पूरी तरह निराधार
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या वाकई चोरी की इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश थी। बीमा भारती ने इस आरोप के संबंध में कहा की इस तरह की कोई बात नहीं है यह आरोप पूरी तरह से निराधार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।