Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: प्यार में पागल तीन बच्चों की मां प्रेमी संग दोबारा हुई फरार, पति को दी जान से मारने की धमकी

    By Narendra Kumar Anand Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 03:41 PM (IST)

    प्यार में पागल तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है। यह मामला पूर्णिया जिले का है। पति का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेला रह गया है। ...और पढ़ें

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, श्रीनगर (पूर्णिया)। बिहार के पूर्णिया में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चनका पंचायत के वार्ड नंबर दस के चरैया रहिका गांव से तीन बच्चों की मां दुबारा घर से 70 हजार रुपये नगद व जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब से पति बदरी मंडल घर पहुंचकर चार दिनों से पति पत्नी को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है। पति ने पत्नी के दुबारा भाग जाने को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है।

    पति का कहना है कि उसकी पत्नी अनीता देवी तीन बच्चों को घर में छोड़कर दुबारा गांव के अरुण महतो के पुत्र मुन्ना महतो के साथ फरार हो गई है, जिसके साथ वो भागी है। उसने पति को पत्नी खोजने पर जान से मारने की धमकी दी है। पति का आरोप है कि तीन बच्चों को छोड़कर पत्नी गांव के मुन्ना महतो के साथ फरार हो गई है।

    सामाजिक स्तर पर पंचायती

    आसपास काफी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी मुन्ना महतो के साथ सितंबर माह में उसी युवक के साथ भागी थी। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पंचायत के बाद पत्नी को उसके हवाले कर दिया गया था।

    इसके बाद युवक को सख्त हिदायत देकर थाना से छोड़ दिया गया था। युवक ने फिर से पत्नी को बहला-फुसलाकर व नगद राशि लेकर भाग गई। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेला रह गया है।

    उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई है। पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    JDU में हलचल... इस्तीफे के सवाल पर Lalan Singh चुप, पोस्टरों से तस्वीर भी गायब; भाजपा ने फिर छेड़ा CM बदलने का राग

    Lalan Singh के इस्तीफे की खबरों पर विजय चौधरी ने दिया बड़ा अपडेट, Sushil Modi बोले- मैंने पहले ही कहा था...