Operation Sindoor: जोश में एयर मार्शल एके भारती के बुजुर्ग पिता, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले- जब से मुझे पता चला है...
एयर मार्शल ए.के. भारती भारतीय वायुसेना के एयर ऑपरेशन के महानिदेशक हैं। सेना प्रमुखों की प्रेस वार्ता के दौरान वे भी मौजूद थे। एयर मार्शल एके भारती बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं। आज उनके पिता जीवछ लाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। एके भारती के पिता काफी खुश होते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन से पहले उन्हें कुछ नहीं पता था।

एएनआई, पूर्णिया। ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे एयर ऑपरेशन के महानिदेशक एके भारती की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। उन्होंने जिस तरह से सेना की प्रेस वार्ता के दौरान रामायण की चौपाई सुनाई उसने सभी का दिल जीत लिया।
बता दें कि सीज फायर के बाद बिहार के पूर्णिया के झुन्नी कलां गांव के रहने वाले एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई अहम जानकारी दी थी। इसी बीच अब एयर मार्शल एके भारती के पिता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
क्या बोले एयर मार्शल एके भारती के पिता?
एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा कि जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।
ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अख़बारों में छपने लगा तो मुझे बहुत गर्व हुआ - मुझे इस बात पर गर्व है कि वह देश के लिए जो कर रहा है।
मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की सराहना हो रही है। इसके जरिए भारत ने अपना नाम बनाया है। मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया।
कौन हैं एयर मार्शल एके भारती?
बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले एके भारती राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने रक्षा और सैन्य अध्ययन में प्राथमिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
उन्होंने स्टाफ कार्यों और सैन्य अभियानों और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (DSSC) में उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा नीति को कवर करने वाली रणनीति का अध्ययन किया।
इसके अलावा, वह एक योग्य फाइटर कॉम्बैट लीडर हैं, जो लड़ाकू अभियानों में उनकी सामरिक और रणनीतिक ताकत को और बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें
Operation Sindoor: एयर मार्शल के घर पहुंचे MP पप्पू यादव, बोले- एके भारती राष्ट्र के असली नायक
'ऑपरेशन सिंदूर' में बिहार के बेटे ने भरा गहरा रंग, जानिए कौन हैं DGMO एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।