Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: बिहार में बड़ा हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर, अंधविश्वास में पीट-पीटकर जिंदा जलाया

    बिहार के पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी गांव में डायन बताकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। जानकारी के अनुसार बाबूलाल उरांव के परिवार को भीड़ ने डायन बताकर पीटा और फिर आग लगा दी। गांव में तनाव व्याप्त है और पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

    By Manoj Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जलाया।

    संवाद सहयोगी, जागरण, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। बिहार के पूर्णिया में रविवार की देर रात एक खौफनाक घटना घटी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव टेटगामा में एक ही परिवार के पांच लोगों को पहले जमकर पीटा गया, फिर जिंदा जला दिया गया। हत्या के बाद तीन महिलाओं और दो पुरुषों के शव गांव के लोग घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर ले गए। ट्रैक्टर से शवों को ढोया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां जेसीबी की सहायता से शवों को जमीन में गाड़कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। जहां शवों को दफन किया गया, वहां काफी जलकुंभियां उगी हुई हैं। गांव के लोगों को शक था कि परिवार की 70 वर्षीया वृद्धा डायन है। गांव में एक-दो बच्चों की मौत और एक बच्चे के बीमार होने की वजह वह इस वृद्धा को मानते थे।

    उन्मादी लोगों का शिकार होने से बचे वृद्धा के पोते सोनू ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सोमवार को पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया। घटना के बाद गांव के सभी लोग फरार हैं, घरों पर ताला लटका है। मामले में एक ओझा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    मरने वालों में विधवा कातो देवी (70), उनके पुत्र बाबूलाल उरांव (50), इनकी पत्नी सीता देवी (40), बाबूलाल के पुत्र मनजीत कुमार उरांव (20) व पुत्रवधू रानी देवी (18) शामिल हैं। इस घटना में बाबूलाल उरांव के दूसरे पुत्र सोनू कुमार उरांव रात में घर से भाग गए थे।

    सोनू ने पुलिस व लोगों को बताया कि गांव में एक परिवार का बच्चा लंबे समय से बीमार चल रहा था। गांव वालों को शक था कि उनकी दादी कातो देवी डायन है और उसी ने बच्चे को बीमार कर दिया है। रविवार को बच्चे की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद गांव में ओझा का काम करने वाले नकुल उरांव ने ग्रामीणों की बैठक बुलाई और लगभग 200 ग्रामीणों को वृद्धा के विरुद्ध भड़काया। एक माह पूर्व गांव के ही नरेश महतो के पुत्र की मौत हुई थी। नरेश व ग्रामीणों ने उस समय भी कातो देवी पर आरोप लगाया था। नकुल उरांव के भड़काने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कातो देवी के घर पर धावा बोला और पांचों लोगों का अपहरण कर इन्हें दूसरी जगह ले गए। इसके बाद पांचों के साथ जमकर मारपीट की गई और इन्हें जिंदा जला दिया गया।

    घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर जेसीबी की सहायता से शवों को जमीन में गाड़ दिया गया। सोनू को ग्रामीण नहीं देख पाए थे। रात में सोनू वहां से भाग निकला और सुबह अपनी ननिहाल वीरपुर पहुंचकर ननिहाल वालों को इसकी सूचना दी। बाद में ननिहाल वालों व सोनू ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक तक पहुंची और पूरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने शवों की तलाश शुरू की।

    श्वान दस्ते की मदद से शवों को बरामद किया गया। इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में मृतकों के अधजले कपड़े भी मिले हैं। पुलिस इस बात का अभी पता नहीं लगा पाई है कि इन्हें किस जगह पर जलाया गया। मामले में ओझा नकुल उरांव व ट्रैक्टर चालक सनाउल्लाह सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से गांव के सभी लोग गायब हैं। घरों में ताला लटक रहा है। पुलिस आसपास के गांवों व रिश्तेदारों के घर आरोपितों की तलाश कर रही है। इधर, देर रात को डीआइजी प्रमोद मंडल, डीएम अंशुल कुमार व एसपी स्वीटी सहरावत ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

    श्वान दस्ते की मदद से पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बचे किशोर के बयान के आधार पर केस करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाएगी। - स्वीटी सहरावत, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया।

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गमछे में बंधा मिला था सिर और नाले में धड़, पहेली बनी लाश; पुलिस 15 दिन बाद भी खाली हाथ

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत; मचा कोहराम